Meerut: 'परिवार के लोग बने जान के दुश्मन', प्रेम विवाह के बाद SSP दफ्तर पहुंची लड़की, मदद की लगाई गुहार
मेरठ में प्रेम विवाह करने वाली एक लड़की को अब पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने जा रहा है. शादी के बाद से ही उसे जान का खतरा बना हुआ था जिसके बाद उसने पुलिस से मदद की अपील की थी.
UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में एक लड़की ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह (Love Marriage) कर लिया. उसका परिवार उसकी जान का दुश्मन बना हुआ है. लड़की ने एसएसपी के दफ्तर में आकर मदद की गुहार लगाई है. उसका आरोप है कि अब उसका परिवार उसे प्रताड़ित कर रहा है. यह घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है.
परिवार कराना चाहता था जबरन शादी, छुड़वा दी थी पढ़ाई
लड़की बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके घर वाले जबरन उसकी शादी करना चाहते थे और जब उसने शादी से इनकार किया तो तीन साल पहले जब वह 10वीं में पढ़ती थी तो उसकी पढ़ाई छुड़वा दी थी. इस दौरान उसका पड़ोस के ही युवक से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया और उसने 10 दिन पहले उससे निकाह कर लिया है जिसके बाद से परिवार के लोग उसकी जान के दुश्मन बन गए हैं. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
आगे पढ़ाई करना चाहती है लड़की
वह परिजनों के चंगुल से मुक्त होकर एसएसपी ऑफिस पहुंची. उसने आरोप लगाया कि परिवार के लोग उसकी और उसके शौहर की जान के दुश्मन बन गए हैं. एसएसपी के सामने युवती ने कहा कि वह आगे पढ़ना चाहती है और अपनी मर्जी से अपना जीवन बिताना चाहती है लेकिन बालिग होने के बावजूद परिवार के लोग उससे उसका यह अधिकार छीन रहे हैं. पीड़िता ने परिजनों से अपनी जान का खतरा बताया. एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि इस मामले में थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं और पीड़िता की सुरक्षा की व्यवस्था करने कहा गया है.
ये भी पढ़ें -