UP News: मेरठ (Meerut) में दिवाली (Diwali) की रात दबंगों ने तालिबानी अंदाज में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (Young Man Murdered) कर दी. कातिल इतने निर्दयी निकले कि उन्होंने युवक की आंखे तक फोड़ डालीं. सुबह मरणासन्न हालत में वह ग्रामीणों को मिला. परिजन और ग्रामीण युवक को अस्पताल लेकर गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर एसपी देहात सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. एसपी देहात ने बताया कि इस मामले में परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए गांव के रहने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.


युवक को बुलाकर ले गए थे दो ग्रामीण


मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के जलालपुर निवासी बिजेंद्र अपने ही गांव के ही रहने वाले दो भाइयों सोनू और सचिन के खेतों पर मजदूरी करता था. परिजनों के मुताबिक मृतक बिजेंद्र मूक-बधिर था. दिवाली की रात सोनू और सचिन गांव के ही रहने वाले एक अन्य युवक के साथ बिजेंद्र को घर से बुलाकर ले गए थे. देर रात तक बिजेंद्र घर वापस नहीं लौटा. उधर, मंगलवार को तड़के खून से लथपथ बिजेंद्र को तड़पते हुए ग्रामीणों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. मामले की जानकारी मिलते ही बिजेंद्र के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन और ग्रामीण घायल बिजेंद्र को लेकर थाने पहुंचे. जहां से पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा लेकिन रास्ते में ही बिजेंद्र की मौत हो गई.


परिजनों ने गांव के दो युवकों पर लगाया आरोप


घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी देहात सहित कई थानों की फोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच-पड़ताल की. बताया जाता है कि कातिलों ने धारदार हथियारों से बिजेंद्र की हत्या की थी. बिजेंद्र के शरीर पर चोट के कई निशान थे. इसी के साथ उसकी आंखों को भी किसी नुकीली चीज से फोड़ दिया गया था. लाश को देखते ही पुलिस के भी होश उड़ गए. पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. एसपी देहात केशव मिश्रा ने बताया कि मृतक के भाई ने गांव के रहने वाले सोनू और सचिन नाम के भाइयों सहित सोनू नाम के एक अन्य युवक के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है. परिजनों का आरोप है कि बिजेंद्र की मजदूरी की कुछ रकम दोनों भाइयों पर बकाया थी. जिसे वापस मांगने पर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. एसपी देहात ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Firozabad: दो दिनों से लापता बच्ची कुएं में मिली, रेस्क्यू के बाद अस्पताल में भर्ती