UP Election 2022: मेरठ में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने बजट पर कहा कि ये बजट आम आदमी को निराश करने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि इस बजट से किसानों को उम्मीदें थी कि एमएसपी की गारंटी के मुताबिक यूनियन बजट को केंद्र सरकार आवंटित किया जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


महाझूठ का बजट-संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि बजट में कर्मचारियों को नहीं बड़े बड़े उद्योगपतियों को राहत दी गई है. उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने अपने ही पहले के लक्ष्य को कम करते हुए 2 करोड़ नौकरियां देने की जगह 60 लाख नौकरियां देने का टारगेट सेट कर दिया. जिससे साबित होता है कि ये महाझूठ का बजट है.


बीजेपी मनहूस पार्टी-संजय सिंह
कैराना पलायन और मुजफ्फरनगर दंगे के मुद्दे की राजनीति में दोबारा से एंट्री होने पर संजय सिंह ने कहा कि पलायन और दंगो पर बोलने वालों के रहते ये सब हुआ. पहले वो इस्तीफा दें तब इस मुद्दे को उठाएं. वहीं उन्होंने बीजेपी को मनहूस पार्टी कह डाला और कहा कि ये ये श्मशान और कब्रिस्तान पर फिर आ गई है.


एक ट्वीट में संजय सिंह ने कहा है, ''कोरोना से पीड़ित आम जनता को कोई राहत नहीं. उद्योगपतियों को टैक्स में छूट, जनता को नहीं. किसान को MSP की गारण्टी नहीं. पहले 2 करोड़ नौकरी का झूठ बोला अब 60 लाख नौकरी का महाझूठ. वाह रे मोदी जी आपने तो वन्देभारत के नाम पर 400 ट्रेन पूंजीपतियों को देकर “धन्धेभारत” कर दी.


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand News: जानिए- उत्तराखंड में कितनी है आईएएस अफसरों की संख्या, कहां है सबसे ज्यादा


Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह का दावा- जल्द प्रचार अभियान का हिस्सा बनेंगे पीएम मोदी और अमित शाह