Meerut Accident: मेरठ के मुनसबगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया. शादी समारोह से लौट रहे दो दास्तों की कार रजवाहे में जा समाई. हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. सुबह के वक्त ग्रामीणों ने कार देखकर शोर मचाया. शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. दोनों शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. पानी में डूबकर मरनेवालों की पहचान हो गई है. जानी थाना इलाके के नेक गांव का रहने वाला अंकुर नौसेना में कांस्टेबल था. अंकुर का दोस्त रोहित बागपत के निजी स्कूल में शिक्षक था.
कार सवार दो दोस्तों की पानी में डूबने से मौत
दोनों दोस्त रात में स्विफ्ट कार से लौट रहे थे. सतवाई रजवाहे के पास कार बेकाबू होकर रजवाहे में जा गिरी. रजवाहे में पानी भरा हुआ था. बताया जाता है कि गिरने के बाद कार लॉक हो गई. दोनों कार से निकलने की काफी कोशिश की होगी. कार लॉक होने की वजह से दोनों बाहर निकलने में नाकाम रहे. आखिरकार दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. दर्दनाक हादसा रात के करीब 11 और 12 बजे हुआ था. बेटों के नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गए.
रात भर फोन मिलाने के बावजूद दोनों का नंबर नहीं लगा. अनहोनी की आशंका से परिजन घिरे हुए थे. सुबह करीब सात बजे ग्रामीणों ने कार को रजवाहे में देखा. पुलिस को भी सूचना दी गई. दोनों के शव कार से बाहर निकाले गए. परिजनों को भी हादसे की खबर मिल चुकी थी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों की शिनाख्त की. जानी थाने के एसओ प्रजंत त्यागी ने बताया कि दोनों का शव कार से निकालकर अस्पताल भेजा गया है.
शादी समारोह से घर लौटते वक्त हुआ हादसा
उन्होंने बताया कि नौसेना में कांस्टेबल अंकुर तीन दिन पहले छुट्टी लेकर घर आया था. करनपाल के बेटे अंकुर की उम्र 30 साल थी. यशपाल सिंह के बेटे रोहित की उम्र 34 साल बताई गई है. अंकुर को तीन साल की बेटी है. रोहित दो बच्चों का पिता है. बच्चों में पांच साल का बेटा और तीन साल की बेटी है. दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में गम का माहौल है.