Meerut Kanwar Accident: मेरठ कांवड़ हादसे में जान गंवानेवाले कांवड़ियों और घायलों की जानकारी आई सामने, जानिए पूरी डिटेल्स
Meerut Accident News: मेरठ प्रशासन ने हादसे में जान गंवानेवाले कांवड़ियों और घायलों की जानकारी सार्वजनिक कर दी है. शनिवार रात 11 केवी का हाईटेंशन तार गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ था.
Kanwar Yatra 2023: मेरठ कांवड़ यात्रा में मरनेवाले कांवड़ियों का आंकड़ा बढ़कर छह पहुंच गया है. 15 कांवड़ियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि पांच की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. प्रशासन की तरफ से मृतकों और घायलों की जानकारी सामने आ गई है. लिस्ट के मुताबिक मरनेवालों में 40 वर्षीय महेंद्र सैनी, 45 वर्षीय लक्ष्मी सैनी, 18 वर्षीय मनीष सैनी, 15 वर्षीय प्रशांत, 9 वर्षीय लक्ष्य और 15 वर्षीय हिमांशु सैनी थे. कांवड़ियों के साथ हुए हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है.
कांवड़ यात्रा में मृतकों और घायलों की जानिए डिटेल्स
प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय संसार सैनी, 23 वर्षीय योगेश सैनी, 19 वर्षीय विवेक सैनी, 18 वर्षीय मनीष, 25 वर्षीय रोहतास, 24 वर्षीय सुमित सैनी, 19 वर्षीय राहुल चौहान, 20 वर्षीय विशाल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. शनिवार रात भवनपुर के राली चौहान गांव में दर्दनाक हादसा हुआ. कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों का डीजे 11 हजार केवी के हाईटेंशन तार से टकरा गया. डीजे में करंट फैलने से कई कांवड़यों की मौत हो गई और कई झुलस गए.
हादसे की खबर पर परिजन घटनास्थल के लिए रवाना
हादसा के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. ग्रामीणों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया. सूचना के बाद मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची. टीम ने बचाव और राहत का काम चलाया. घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि शिवभक्तों का जत्था हरिद्वार से गंगा जल लेकर आ रहा था. हादसे की जांच के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया है. जांच टीम को 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपने का आदेश मिला है. दर्दनाक हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. पीड़ित परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज करने में जुटी है. प्रशासन की टीम घटनास्थल पर तैनात है.