Meerut News: मेरठ में ट्रक ने घोड़ा बग्गी सवारों को कुचला, दो भाइयों सहित 3 लोगों की मौत
Meerut Accident: इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान सीताराम (45), तौफीक(20) अहजाज (24) के रुप में हुई है. समसपुर के पैठचौड़ा मौहल्ले के निवासी प्रदीप ने घटना के संबंध में पुलिस में तहरीर दी है.
UP News: मेरठ के दौराला-मसूरी मार्ग पर खरदौनी गांव में शनिवार तड़के ट्रक और बग्घी के बीच जोरदार भिड़ंत में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में बग्घी में जुड़ा एक घोड़ा भी मर गया. जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया.
थाना इंचौली प्रभारी जितेन्द्र कुमार दूबे के अनुसार हादसे में मारे गए लोगों की पहचान सीताराम (45), तौफीक(20) अहजाज (24) के रुप में हुई है. घटना तड़के करीब तीन बजे हुई. लावड़ के समसपुर मार्ग स्थित पैठचौड़ा मौहल्ले के निवासी प्रदीप ने घटना के संबंध में पुलिस में तहरीर दी है.
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया
तहरीर के अनुसार आज तड़के करीब तीन बजे उसके पिता समेत पांच लोग परीक्षितगढ़ से घोड़ा-बग्घी पर सवार होकर जा आ रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बग्घी को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें सवार उसके पिता सीताराम व लावड़ कस्बे के ही सगे भाई तौफीक व अहजाज की मौके पर मौत हो गई. जबकि नवेद व रवि नामक व्यक्ति घायल हो गए. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है.
कार ने शादी में नाच रहे बारातियों को कुचला
इससे पहले मेरठ में एक तेज रफ्तार कार ने शादी में नाच रहे बारातियों को कुचल दिया था. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए थे. इस दुर्घटना से गुस्साएं लोगों ने कार चालक को पकड़ कर जमकर पीटा और पुलिस ने पिटाई से बुरी तरह जख्मी चालक को भीड़ के कब्जे से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
UP Politics: अखिलेश यादव के दावे से अलग कहानी बयां कर रही राम गोपाल यादव की ये तस्वीर, जानिए वजह