मेरठः प्रदर्शन के दौरान आपस में ही भिड़े समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता, जमकर चले लात घूसे
समाजवादी छात्र सभा के सैकड़ों कार्यकर्ता मेरठ में सरकार की नीतियों के खिलाफ एक विरोध मार्च निकाल रहे थे. इसी बीच दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर लात घूंसे चले.
मेरठ में समाजवादी छात्र सभा के सैकड़ों कार्यकर्ता एक कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां आपस में लड़ाई कर बैठे. वहीं सड़क पर चलरहे राहगीरों ने इसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दरअसल मेरठ की कमिश्नरी पार्क से समाजवादी छात्र सभा के सैकड़ों कार्यकर्ता ने कृषि कानून, गैस सिलेंडर की सब्सिडी बंद होने और बिजली विभाग की अवैध वसूली के खिलाफ पैदल मार्च निकाल रहे थे.
आपस में भिड़े समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता
इस दौरान समाजवादी छात्र सभा के सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं में कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे चले. इस घटना का वीडियो राहगीरों ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.
सरकार की नीतियों का कर रहे थे विरोध
समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए मेरठ के कमिश्नरी पार्क में इकट्ठा हुए. इसके बाद पैदल मार्च निकालकर सरकार की नीतियों का विरोध किया, लेकिन इतने विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें अपने लोगों में भी विरोध देखने को मिला. जरा सी बात में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए.
इस मामले पर समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं कि सरकार के खिलाफ भले ही मेरठ के समाजवादी छात्र सभा ने विरोध प्रदर्शन किया हो लेकिन कहीं ना कहीं इनका आपस में ही विरोध चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः माल्या को झटका, लंदन कोर्ट ने कानूनी लड़ाई के लिए मोटी रकम जारी करने से किया इनकार
बिहार: डिप्टी CM रेणु देवी ने SSP को लगाया फोन, पूछा- हम लोगों की और कितनी बदनामी कराएंगे?