UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) मेयर और 90 पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मारपीट की घटना सामने आई. मारपीट ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और बीजेपी (BJP) के पार्षदों के बीच हुई. एआईएमआईएम पार्षद रेशमा (Reshma) के पति की तहरीर पर थाना मेडिकल पुलिस ने बीजेपी सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी के दो पार्षदों उत्तम सैनी (Uttam Saini) और राजीव गुप्ता को हिरासत में लिया. मेडिकल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया.


बीजेपी के नेताओं का आरोप है कि एआईएमआईएम के पार्षद ‘वंदे मातरम’ गीत के दौरान खड़े नहीं हुए. वहीं एआईएमआईएम पार्षदों का कहना है कि समारोह में राष्ट्रगान की जगह ‘वंदे मातरम’  गाया गया, जिसका विरोध करने पर उनके साथ बीजेपी के कुछ नेताओं और पार्षदों ने मारपीट की. थाना मेडिकल प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि पार्षद रेशमा के पति दिलशाद की तहरीर पर 10-15 अज्ञात लोगों समेत बीजेपी पार्षद उत्तम सैनी, राजीव गुप्ता उर्फ काले और कविता राही के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. योगेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने क्या कहा?


गौरतलब है कि यूपी नगर निकाय चुनाव में जीत के बाद मेयर और पार्षद पद के प्रत्याशी शपथ ग्रहण करने के लिए विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह पहुंचे थे. इस दौरान शपथ दिलाने के लिए मेरठ कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी मंच पर मौजूद थीं. जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. वहीं मेयर हरिकांत अहलूवालिया का कहना है कि इसी बीच कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' गाया गया, जिस पर वहां मौजूद तमाम नेता और कार्यकर्ता राष्ट्रगीत के सम्मान में अपनी सीट से खड़े हो गए, लेकिन एआईएमआईएम के पार्षद और कार्यकर्ता अपनी सीट से खड़े नहीं हुए और वे कुर्सी पर ही बैठे रहे. इस बात पर बीजेपी पार्षदों और कार्यकर्ताओं को गुस्सा आ गया. इसके बाद मारपीट हुई.


ये भी पढ़ें- UP News: हवाई उड़ान के जरिए 2024 की राह को आसान बनाने में जुटी BJP, CM योगी का एलान- 'हर मंडल में होगा एयरपोर्ट'