UP Election 2022: सीएम योगी पर AIMIM प्रमुख का पलटवार, कहा- जो गर्मी ओवैसी ने पैदा की वो...
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भागीदारी कहकर मुस्लिमों को धोखा दिया जा रहा है. सपा-बसपा बीजेपी से कम नहीं हैं. जो मुस्लिम अब तक जीते वो गूंगे-बहरे बनकर बैठे रहे. अब हिस्सेदारी के लिए जवानी कुर्बान होगी.
![UP Election 2022: सीएम योगी पर AIMIM प्रमुख का पलटवार, कहा- जो गर्मी ओवैसी ने पैदा की वो... Meerut AIMIM chief Asaduddin Owaisi on CM Yogi statement of heat heat Owaisi created last till doom ANN UP Election 2022: सीएम योगी पर AIMIM प्रमुख का पलटवार, कहा- जो गर्मी ओवैसी ने पैदा की वो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/02/e14f90e7d9856dd55fc2465de63de15b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में एक हफ्ते रह गए हैं. यही कारण है कि सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. ऐसे में बयानबाजी का दौर भी जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'गर्मी शांत' करने वाले बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है और विपक्षी नेता भी उनको जवाब दे रहे हैं.
जो गर्मी ओवैसी ने पैदा की कयामत तक चलेगी- ओवैसी
इस कड़ी में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर पलटवार कर कहा कि उत्तर प्रदेश के बीजेपी के आखिरी मुख्यमंत्री से कहना चाहूंगा जो गर्मी ओवैसी ने पैदा की वो कयामत तक चलेगी. ओवैसी मेरठ शहर विधानसभा के इस्लामाबाद इलाके में अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क करने आए थे. यहां उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ आई थी.
सपा-बसपा बीजेपी से कम नहीं- ओवैसी
ओवैसी कुछ देर बाद किठौर विधानसभा में जनसंपर्क करेंगे. मेरठ पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भागीदारी कहकर मुस्लिमों को धोखा दिया जा रहा है. सपा बसपा बीजेपी से कम नहीं हैं. जो मुस्लिम अब तक जीते वो गूंगे-बहरे बनकर बैठे रहे. अब हिस्सेदारी के लिए जवानी कुर्बान होगी.
क्या कहा था योगी ने
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हापुड़ में कहा था, "ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न, ये सब शांत हो जाएगी क्योंकि गर्मी कैसे शांत होगी, मैं मई और जून में भी इसको शिमला बना देता हूं."
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)