Meerut AIMIM Leader Zubair Ansari Murder: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meetut) में आज बदमाशों ने AIMIM पार्षद को सरेराह गोलियों से भून डाला. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. सूचना पर कई थानों की पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बदमाशों की काफी तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका. वहीं, घटना की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
प्रॉपर्टी का भी काम था
जुबेर अंसारी नगर निगम वार्ड 80 से पार्षद थे. जुबेर AIMIM पार्टी से भी जुड़े हुए थे. इसी के साथ उनका प्रॉपर्टी का भी काम था. जुबेर का एक मकान एल ब्लॉक पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर संतोष हॉस्पिटल के बराबर में भी है. जिसमें उन्होंने अपना प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस भी बनाया हुआ है.
सड़क पर हड़कंप मच गया
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब 10 बजे जुबेर अपने दोस्त हुमायूं नगर निवासी सदाकत के साथ अब्दुल्लापुर जाने के लिए घर से निकले थे. जैसे ही वो संतोष हॉस्पिटल के सामने स्थित पार्किंग से अपनी गाड़ी निकालने लगे, तभी अचानक एक बदमाश ने जुबेर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिसके चलते सड़क पर हड़कंप मच गया.
बाइक पर बैठकर फरार हो गया
जुबेर के साथी सदाकत के मुताबिक जुबेर पर हमला करने के बाद बदमाश कुछ दूर गया, लेकिन फिर वापस लौट कर आया और दोबारा से जुबेर को निशाना बनाते हुए कई गोलियां चलाईं. इसके बाद कुछ दूरी पर बाइक लिए खड़े अपने दूसरे साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
मेडिकल थाना पुलिस सहित एसपी सिटी विनीत भटनागर और एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इसी के साथ आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में जानकारी जुटाई.
प्रॉपर्टी विवाद की बात सामने आई
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि घटना के पीछे प्रारंभिक जांच में प्रॉपर्टी विवाद की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस की पांच टीमों को गठित करते हुए हत्या के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. उन्होंने घटना के जल्द खुलासे का दावा किया. इसी के साथ पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई घटना को लेकर इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई का दावा किया.
ये भी पढ़ें: