Meerut News: मेरठ में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका लगा है. एआईएमआईएम से मेरठ महापौर का चुनाव लड़े मोहम्मद अनस ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफा देने के बाद सियासी गलियारों में बड़ी चर्चाएं चल रही हैं. लोकसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने इस बार प्रत्याशी नहीं उतारा था और इसको लेकर भी पार्टी में अंतर्कलह चल रही थी.


एआईएमआईएम से मेरठ महापौर का चुनाव लडे मोहम्मद अनस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एआईएमआईएम से इस्तीफे की जानकारी शेयर की. इसके बाद फोन घनघना उठे कि आखिर मोहम्मद अनस जैसे मजबूत नेता ने पार्टी क्यों छोड़ी. क्यों अचानक से इतना बड़ा फैसला लिया गया. कुछ लोग मोहम्मद अनस से मिलने भी पहुंचे थे, लेकिन मोहम्मद अनस ने साफ कह दिया पार्टी छोड़ दी तो छोड़ दी.


मेयर चुनाव में सबको चौंकाया था अनस ने
पिछले साल हुए महापौर चुनाव में मोहम्मद अनस ने सबको चौका दिया था. एआईएमआईएम ने मौहम्मद अनस को चुनाव मैदान में उतारा था. किसी को यकीन नहीं था कि पतंग आसमान में इतनी ऊंचाई पर उड़ेगी, लेकिन ऐसा हो गया. बीजेपी से हरिकांत अहलूवालिया चुनाव तो जीत गए, लेकिन मेरठ जैसी महत्वपूर्ण सीट पर एआईएमआईएम दूसरे नंबर पर रही, मोहम्मद अनस को महापौर चुनाव में करीब एक लाख 28 हजार 547 वोट मिली. इन वोटो ने सबको चौका दिया था. इसकी चर्चा पूरे देश में रही थी.


सपा को पछाड़ कर आगे निकल गई थी पार्टी
मेरठ के महापौर चुनाव में सबसे ज्यादा चौकाने वाली दो बातें सामने आई थी. एक ये कि मेरठ महापौर सीट पर सपा ने एमएलए अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन सीमा प्रधान तीसरे नंबर पर रही और मोहम्मद अनस दूसरे नंबर पर. दूसरी चौकाने वाली बात ये थी कि जिस महापौर सीट पर बसपा से सुनीता वर्मा चुनाव जीती थी वो सीट बसपा के हाथ से ही नहीं गई बल्कि बसपा प्रत्याशी हशमत मलिक चौथे नंबर पर पहुंच गए.


क्या बोले मोहम्मद अनस
लोकसभा चुनाव में मेरठ सीट पर इस बार एआईएमआईएम ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था. इसको लेकर पार्टी का एक धड़ा बेहद गुस्से में था. तभी से चर्चा चल रही थी कि पार्टी से कुछ लोग इस्तीफा दे सकते हैं.एआईएमआईएम से इस्तीफा देने के बारे में जब मोहम्मद अनस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरठ का पार्टी नेतृत्व एक विशेष पार्टी को सपोर्ट कर रहा था. इसकी शिकायत प्रदेश अध्यक्ष और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से भी कही गई थी. लेकिन न कोई एक्शन हुआ न जवाब आया. इसी से परेशान होकर पार्टी छोड़ दी है.  


ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में जलभराव की समस्या को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- 'पक्षपात किया जा रहा है'