Meerut News: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर रिटायर्ड ऑफिसर से ठगे करोड़ों रुपये, 15 किस्तों में जमा कराई राशि
UP News: मेरठ के एक रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर से साइबर ठगों ने ट्रेंडिंग के नाम पर 1 करोड़ 45 लाख ठग लिए. पुलिस ने उनके सारे खाते सीज करा दिए. वहीं साइबर सेल को इसकी जांच सौप दी गई है.
Meerut News: फेसबुक चलाते समय अब आपको बेहद सावधान और चौकन्ना रहने की जरूरत है. क्योंकि जरा सी सावधानी हटी तो आप मुश्किल में आ जाएंगे.फेसबुक पर ठगों के ने मेरठ के रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर फंस गए. साइबर ठगों ने उनसे 1 करोड़ 42 लाख रुपये ठग लिए. जब तक वो ठगों का मायाजाल समझे तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
मेरठ की दामोदर कॉलोनी के रहने वाले शिवेंद्र बैंबी रियायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर है. शिवेंद्र बैंबी मेरठ के वरिष्ठ फिजिशियन विश्वजीत बैंबी के भाई हैं. शिवेंद्र बैंबी ने बताया कि वो फेसबुक के माध्यम से जेपी मॉर्गन नाम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गए थे. इस ग्रुप के एडमिन ने जेपीएम क्लब नंबर ई5 नाम से ग्रुप बनाया और वो 30 मार्च को इस ग्रुप में जुड़ गए. उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग में बड़े मुनाफे का लालच दिया गया और जल्द रकम दोगुनी करने का भरोसा दिया गया. उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाए गए और इस ग्रुप के मायाजाल में वो ऐसे फंसे कि सब कुछ गंवा दिया.
15 किस्तों में जमा की एक करोड़ 40 लाख की रकम
रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर शिवेंद्र बैंबी से 18 मार्च को पहली किश्त के तौर पर पांच लाख रुपए ट्रांसफर कराए गए. इसके बाद अलग-अलग बैंक खातों में एक करोड़ 42 लाख रुपए की रकम 15 किश्तों में ट्रांसफर करा ली गई.आखिरी किश्त आठ मई को ट्रांसफर कराई गई.जिन खातों में रकम जमा कराई गई. उनमें ज्यादातर कोलकाता के हैं, जबकि दिल्ली, मुंबई और भोपाल के भी हैं. उनके बैंक खातों से जब रकम नहीं निकली तो उन्हें यकीन हो गया कि उनके साथ ठगी हो गई है.उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की.
पुलिस ने सारे खाते कराए सीज
रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर शिवेंद्र बैंबी से हुई एक करोड़ 42 लाख की ठगी की मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रिटायर्ड फौजी के बयान लिए गए हैं और जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई उन सभी को सीज करा दिया गया है.जो भी गिरोह इसमें शामिल है जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.उनका कहना है कि लोग लालच में आकर ठगों के चक्कर में न फंसे और सावधानी बरतें और कोई भी दिक्कत है तो पुलिस से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें: वाराणसी के इन घरों में सीधे पहुंची पीएम मोदी की चिट्ठी, जानिए इसमें क्या है खास