मेरठ. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण अब खतरनाक स्तर पर है. विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में भी इससे कोई राहत नहीं मिलने वाली है. दिल्ली ही नहीं आसपास के जिलों में भी वायु प्रदूषण की स्थिति जानलेवा है. यूपी के मेरठ जिले में भी वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. वायु प्रदूषण की वजह से सड़कों पर धुंध की सफेद चादर छाई है. धुंध की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. मेरठ में AQI 415 पहुंच गया है.
लोगों को सांस लेने में दिक्कत
वायु प्रदूषण के कारण आसपास के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन की शिकायत हो रही है. मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों के लिए भी ये हवा लाभकारी कम हानिकारक ज्यादा साबित हो रही है.
आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई
उधर, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. बतादें कि पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार ने बताया कि प्रदूषण को लेकर नए आयोग के गठन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस पर कोर्ट ने कहा था कि वह अधिसूचना देखने के बाद आगे कोई आदेश देगा. कोर्ट ने यह भी कहा था कि सरकार दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर करने के लिए जरूरी कदम उठाए.
ये भी पढ़ें: