Meerut News: मेरठ में परतापुर हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर की लूट की शिकायत से सनसनी फैल गई है. एयर एंबुलेंस के पायलट ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की. 10 मई को हवाई पट्टी पर जबरन हेलीकॉप्टर खोलकर उसका सामान ट्रक पर लादकर ले गए. बदमाशों ने वहां मौजूद पायलट और सुरक्षाकर्मियों को धमकाने के साथ मारपीट भी की. पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज हो जाने के बाद एसएसपी विपिन ताडा ने एएसी ब्रह्मपुरी को जांच दी है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि 3 महीने हुए लूट की घटना की शिकायत अब क्यों दर्ज कराई गई.


दरअसल पूरा मामला  मेरठ के थाना परतापुर हवाई पट्टी का पूरा मामला है. जहां हेलीकॉप्टर tvBB को लूटकर ले जाने का आरोप है. वहीं बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैप्टन रविंदर ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी कंपनी के मेरठ एयरस्ट्रिप पर हेलीकॉप्टर को मेंटिनेश के लिए भेजते है. हमने मेंटिनेश के लिए एक हेलीकॉप्टर tvBB को भेजा था. जहां 10 मई 2024 को वहां के मैकेनिक ने फोन कर बताया कि कुछ लोगों ने पायलट और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट कर उसके पार्ट्स खोलकर ले गए.


बदमाशों की तलाश के लिए टीम गठित
वहीं हेलीकॉप्टर से लूट की शिकायत मिलने के बाद मेरठ के एसएसपी ने पूरे मामले को देखते हुए इसकी जांच के लिए सीओ ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन को दी है. वहीं सीओ ब्रह्मपुरी ने बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम भी गठित कर दी है. वहीं घटना की जांच कर रहे सीओ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पीड़ित की तरफ से बयान दर्ज कर लिए गए है. जांच के लिए मुझे जिम्मेदारी दी गई है. लूट की पूरी घटना 10 मई 2024 की है. पीड़ित ने इतने दिनों बाद शिकायत क्यों की है. इसकी भी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Aligarh Rain News: 24 घंटे से मूसलाधार बारिश को लेकर शिक्षा विभाग अलर्ट, सभी शिक्षण संस्थान एक दिन रहेंगे बंद