Meerut News: मेरठ में चोरी की एक ऐसी वारदात सामने आई है, कि जिसने भी सुना उसी के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. चोरों ने सेना के इंजीनियर के घर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद घर में आग लगा दी. वारदात को अंजाम देकर चोर भाग निकले और घर में आग लगने से तस्वीर भी भारी नुकसान हुआ है. पुलिस भी मामले को सुनकर चौक गई कि आखिर ये कौन सा नया गैंग आ गया है जो चोरी कर आग लगा रहा है.
पूरा मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना इलाके की शिवधाम कॉलोनी का है. यहां रहने वाले शक्ति सिंह सेना में इंजीनियर हैं और फिलहाल छुट्टी पर अपने घर आए हुए हैं. वो कॉलोनी में ही दूसरी जगह एक और मकान बना रहे हैं. सुबह के वक्त उनके बच्चे स्कूल चले गए और पत्नी टीचर हैं वो भी अपने जॉब पर चली गई. शक्ति सिंह दूसरे मकान का निर्माण कार्य देखने चले गए. दोपहर में बदमाश घर में दीवार फांदकर दाखिल हुए और 11 लाख रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवर, साढ़े तीन लाख रूपये नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए. चोर आसानी से आए और पूरे घर को इत्मीनान से खंगाला गया हैं.
पूरे घर को जलाने की थी साजिश
सैन्यकर्मी के घर चोरी की वारदात करने के बावजूद चोरों का दिल नहीं भरा. चोरों ने कपूर बेडरूम में जगह-जगह बिखेरकर आग लगा दी. लगता है कि पूरे घर में आग लगाने की साजिश थी. शुक्र रहा कि आग बेडरूम तक ही सीमित रही, यदि बाहर आग लगती तो पूरे घर में फैल सकती थी. शक्ति सिंह को पड़ोसियों ने फोन किया कि घर में धुंआ उठ रहा है, तब जाकर शक्ति सिंह मौके पर पहुंचे और घर के अंदर दाखिल हुए तो देखा सारा सामान बिखरा पड़ा है और कपूर भी पूरे घर में फैला हुआ था. अलमारियों को ताला टूटा पड़ा था और बैड भी पूरा चोरों ने खंगाला.
चोरों के गैंग ने दिया है वारदात को अंजाम
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना इलाके में सैन्यकर्मी के घर चोरी की वारदात को अंजाम चोरों के गैंग ने ही दिया है. एक नहीं बल्कि कई चोरों ने वारदात को अंजाम दिया होगा. पूरे घर को खंगाला और एक-एक कीमती चीज को चोरी करके ले गए. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कुछ लोग जरूर शक्ति सिंह के घर के बाहर की तरफ खड़े हुए थे, लेकिन ये नहीं पता चल पाया कौन होंगे. चर्चा है कि कुछ चोर घर के भीतर घुसकर चोरी कर रहे थे और गैंग के बाकी सदस्य बाहर खड़े होकर ये देख रहे थे कि परिवार को कोई सदस्य आ गया तो फिर कैसे बचना है.
सीसीटीवी खंगाल रहें पुलिसकर्मी
चूंकि मामला सेना के इंजीनियर से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गई. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सीसीटीवी खंगाल रहे हैं और कुछ लोगों से पूछताछ भी कर रहें हैं. उनका कहना है कि घर में कपूर डालकर आग लगाने की वजह से मामला कुछ और भी लग रहा है, इसलिए गहनता से जांच की जा रही है और जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बहराइच में भेड़ियों के बाद जंगली सियारों की दहशत, अलग-अलग गांवों में 20 लोगों पर किया हमला