मेरठः कुख्यात डॉन बदन सिंह बद्दो के दो मकानों पर हो रही कुर्की की कार्यवाही, करोड़ों में बताई जा रही कीमत
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात डॉन बदन सिंह बद्दो की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई हो रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस जिला प्रशासन के साथ मेरठ में बदन सिंह के टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित पंजाबी पुरा की कोठी और दूसरी बेनीपुर स्थित मकान को कुर्क कर रही है.
![मेरठः कुख्यात डॉन बदन सिंह बद्दो के दो मकानों पर हो रही कुर्की की कार्यवाही, करोड़ों में बताई जा रही कीमत Meerut: Attachment being done at two houses of the notorious Don Badan Singh Baddo, worth in crores ANN मेरठः कुख्यात डॉन बदन सिंह बद्दो के दो मकानों पर हो रही कुर्की की कार्यवाही, करोड़ों में बताई जा रही कीमत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/07175821/pjimage-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठः पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात डॉन बदन सिंह बद्दो के दो मकानों को आज पुलिस प्रशासन कुर्क कर रहा है. पहली प्रॉपर्टी मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित पंजाबी पुरा की कोठी और दूसरी बेनीपुर स्थित मकान को कुर्क किया जा रहा है. दोनों प्रॉपर्टीओं की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.
मेरठ के पंजाबी पुरा कोठी में पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर रही है, जिसके लिए सभी सामानों को घर से बाहर निकाल कर लोडर में लादा जा रहा है. इसके साथ ही प्रत्येक सामान की लिखा पढ़ी की जा रही है ताकि बदन सिंह बद्दो के मकान में कितना सामान था उसकी लिस्टिंग हो सके और उसके बाद उसे सील किया जाए.
अधिकारियों का कहना है कि सभी सामान को बाहर निकालने के बाद मकान को सील किया जाएगा. वहीं इसकी और भी कितनी चल और अचल संपत्ति है, उसको भी खंगाला जा रहा है ताकि उसे भी जल्द से जल्द कुर्क किया जाए.
आपको बता दें बदन सिंह बद्दो, 28 मार्च 2019 को पेशी के दौरान मेरठ के मुकुट महल होटल से पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया था. जिसके बाद से आज तक बदन सिंह का कोई पता नहीं चला. यहीं वजह है की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस डॉन को बिल से बाहर निकालने के लिए प्रशासन उसकी संपत्ति को कुर्क कर रहा है, जिससे बदन सिंह कोई गलती करें और बाहर निकले, जिससे उसे गिरफ्तार किया जा सके.
बता दें कि बदन सिंह बद्दो पर 40 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर एनएसए, गैंगस्टर एक्ट, हत्या जैसे गंभीर मामले भी दर्ज हैं. मेरठ पुलिस का कहना है कि बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी का प्रयास लगातार जारी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः देश में क्रिप्टोकरेंसी की बढ़ी मांग, 11 लाख रुपए के ऊपर पहुंची एक बिटकॉइन
SBI के ग्राहकों के लिए अहम खबर, जानें आपके खाते से जुड़ी ये सूचना जो आपको दे सकती है राहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)