Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा सीएम योगी की प्राथमिकताओं में शामिल है. ऐसे में कांवड़ यात्रा के साथ ही शिवरात्रि पर जलाभिषेक की तैयारी शुरू कर दी गई हैं. मेरठ के सिद्धपीठ औघड़नाथ मंदिर में लाखों शिवभक्त कांवड़िए जलाभिषेक करते हैं. इसको लेकर मेरठ पुलिस प्रशासन की बड़ी तैयारी है और हाईटेक कंट्रोल रूम से पैनी नजर रखी जाएगी. 


मेरठ के सिद्धपीठ औघड़नाथ मंदिर में पांच से 10 लाख तक शिवभक्त कांवड़िए जलाभिषेक करते हैं, इनमें आम भक्त भी शामिल होते हैं. मेरठ में डेन गैलेक्सी सिटी हलचल ने जो हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया है उसकी जद में एक एक कांवड़िया रहेगा. यानि कई किलोमीटर की दूरी से जो कावड़िया कैमरे की जद में आएगा वो जलाभिषेक करने के बाद कई किलोमीटर आगे जाने तक भी सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा. ये वीडियो भी रिकॉर्ड होंगी. पुलिस को अगर किसी वीडियो की जरूरत पड़ेगी तो कंट्रोल रुका जिम्मा संभाल रही पुलिस को वो वीडियो मुहैया करा दी जाएगी.


हाईटेक कंट्रोल रूम का हुआ उदघाटन
मेरठ में जलाभिषेक के लिए औघड़नाथ मंदिर में बने हाईटेक कंट्रोल रूम का मेरठ के डीएम दीपक मीणा और एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने फीता काटकर उद्घाटन किया.डीएम और एसएसपी ने पूरा कंट्रोल रूम और पूरा सिस्टम देखा. कई किलोमीटर दूर तक की हर हलचल इस कैमरे में नजर आ रही थी. ये देखकर डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा बेहद गदगद नजर आए. उन्होंने कंट्रोल रुका का पूरा सिस्टम समझा.


हाईटेक कंट्रोल रूम में लगे 200 कैमरे
इस हाईटेक कंट्रोल रूम के कुल 200 कैमरे लगाए गए हैं. जबकि 25 कैमरे अकेले गर्भ गृह और मंदिर परिसर में लगाए गए हैं. इस हाईटेक कंट्रोल रूम से जलाभिषेक पर भी पैनी नजर रहेगी और कांवड़ मार्ग पर भी. दिल्ली रोड, हापुड़ रोड, गढ़ रोड, बिजनौर रोड और बागपत रोड पर भी ये सीसीटीवी कैमरे निगरानी करेंगे और हर तस्वीर को इस हाईटेक कंट्रोल रूम से जोड़ा जा सकता है. किसी भी चौराहे या मार्ग से कोई आया और कहां तक गया सब कुछ तीसरी आंख की जद में होगा.


मोबाइल फोन और टैबलेट पर दिखेगी हर तस्वीर
ये हाईटेक कंट्रोल रूम पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड का सबसे हाईटेक कंट्रोल रूम है. डेन गैलेक्सी के डायरेक्टर रोमी शिव ने बताया कि अधिकारी अपने मोबाइल फोन और टैबलेट पर भी कहीं से भी और कभी भी पूरी कांवड़ यात्रा देख सकते हैं. 24 कर्मचारियों की टीम रात दिन इसको ऑपरेट कर रही है. इतना ही नहीं इस हाईटेक कंट्रोल रूम के पब्लिक एड्रेस सिस्टम यानि पीएएस से अनाउंसमेंट करके यातायात को सुचारू करा सकते हैं और किसी संदिग्ध पर भी नजर रख सकते हैं, और उसे चेतावनी भी दी जा सकती है. साथ ही पुलिस को भी अलर्ट कर सकते हैं.


450 पुलिसकर्मी होने मंदिर में तैनात
डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा ने इस हाईटेक कंट्रोल रूम की बारीकी देखी. डीएम ने कहा कि ये हाईटेक कंट्रोल रूम हमेशा से ही कांवड़ यात्रा में  मददगार साबित होता है. उन्होंने इसके लिए डेन गैलेक्सी टीम की पीठ भी थपथपाई. वहीं एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि हाईटेक कंट्रोल रूम से सुरक्षा का चक्रव्यूह रचने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि जलाभिषेक के लिए 450 पुलिसकर्मी अकेले सिद्धपीठ औघड़नाथ मंदिर परिसर और गर्भगृह के पास तैनात रहेंगे.


ये भी पढ़ें: CM योगी और केशव प्रसाद मौर्य साथ आए नजर, सपा का दावा- 'ऊपर वाले का निर्देश आया है'