UP News: मेरठ में बेसमेंट खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी की ढांग गिरने से तीन मजदूरों की मौत
Meerut News: मेरठ के गंगानगर में बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था. तभी ढांग गिरने से तीन मजदूर बेसमेंट में दब गए. रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी की वजह से तीनों मजदूरों की मौत हो गई.
Meerut Three Laborers Died: मेरठ में एक बड़ा हादसा हो गया. बेसमेंट की मिट्टी खुदाई करते समय ढांग गिरने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है कि नियम कानून ताक पर रखकर बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी और हादसे से बचने का कोई इंतजाम भी नहीं था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामला मेरठ के भावनपुर थाना इलाके का है. यहां गंगानगर यू पॉकेट के प्लॉट नंबर 290 पर बेसमेंट की खुदाई चल रही थी. इसका ठेका गाजियाबाद की वैदिक कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया हुआ है. दोपहर करीब साढ़े 11 बजे तीन मजदूर खुदाई कर रहे थे, तभी मिट्टी की ढांग गिर गई.
पास में ही कुछ लोग क्रिकेट खेल रहे थे जो मौके पर दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दो मजदूरों को जैसे तैसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. डिप्टी एसपी नितिन तनेजा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली और फायर सर्विस विभाग की टीम को भी बुला लिया. तीसरे मजदूर को काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका, लेकिन तीनों को अस्पताल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में बिहार का रहने वाला रामप्रवेश, रायबरेली का गुरु प्रसाद और बिहार का रामप्रसाद शामिल हैं. तीनों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
रेस्क्यू के लिए जेसीबी मशीन बुलाई
मजदूरों की मौत की खबर मिलते ही जेसीबी को मौके पर बुला लिया गया था लेकिन बेसमेंट की चारों तरफ की मिट्टी की दीवार बेहद कमजोर लग रही थी और यदि जेसीबी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाता तो और भी मिट्टी गिर सकती थी और रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे लोग दब सकते थे. जिसकी वजह से जेसीबी को बाहर रखकर ही हाथों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद मजदूरों को बचाया नहीं जा सका. रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी भी मजदूरों की मौत की वजह बताई जा रही है.
लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन? एक्शन कब
गंगानगर में जिस बेसमेंट में दबकर तीन मजदूरों की मौत हुई है उसके बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. बेसमेंट की खुदाई में मजदूरों की जिंदगी दाव पर लगाई गई. क्योंकि सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे. यदि सुरक्षा के इंतजाम होते तो मजदूरों की जान बचाई जा सकती थी. मेरठ विकास प्राधिकरण से नक्शा तो पास कराया गया लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए और यही लापरवाही तीन मजदूरों की मौत का कारण बन गई. इस मामले में मोदीनगर के रहने वाले ठेकेदार गोपाल शर्मा और मुकुल गोयल की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिन्होंने चंद रुपयों की खातिर सुरक्षा इंतजाम नहीं किए और तीन मजदूरी इस लापरवाही की बलि चढ़ गए.
पुलिस ने की मुकदमा दर्ज
तीन मजदूरों की मौत के मामले में भावनपुर थाना पुलिस ने वैदिक कंस्ट्रक्शन कंपनी, ठेकेदार मुकुल गोयल और गोपाल शर्मा और प्लॉट मालिक के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है...एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि तीन मजदूरों की मौत हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहें हैं पुलिस दबिश दे रही और तीनों मजदूरों का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply