मेरठ: आगामी 16 अगस्त यानी रविवार को खंड शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2019 का आयोजन किया जायेगा. जिसके लिए जनपद में 52 केन्द्रों पर 24,768 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा अपरान्ह 12.00 बजे से 02.00 बजे तक एक पाली में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा के दौरान सख्त बंदोबस्त
इसके लिए 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 52 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी तथा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर आयोजित की जायेगी. विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शिता ढंग से संम्पन्न हो यह सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर भीड़ न लगे इसका विशेष ध्यान रखा जाये. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 52 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं, साथ ही 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 11 स्टेटिक मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गये हैं.
इन वस्तुओं को साथ नहीं ले जा सकेंगे परीक्षार्थी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के प्रतिनिधि सतीश चन्द्र मिश्र ने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा समय से एक घंटे पूर्व व अधिकतम 12.15 तक प्रवेश कीअनुमति होगी. परीक्षा केन्द्र में मोबाइल, कैमरा, कैलकुलेटर, माचिस, गुटखा आदि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को लॉकडाउन के दौरान आयोजित परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र ही पास के रूप में मान्य होगा.
उन्होंने बताया कि ओएमआर शीट की दो प्रतियां होंगी, जिसमें से द्वितीय प्रति परीक्षार्थी की होगी जिसको वह परीक्षा के उपरान्त अपने साथ ले जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि मेरठ में कोई विकलांग अभ्यर्थी नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान आखिरी 30 मिनट में परीक्षार्थी को शौचालय जाने की अनुमति नहीं होगी.
ये भी पढ़ें.
मुनीम और सिपाही मर्डर केस में कानूनी फंदे में घिरा मुख्तार अंसारी, ट्रायल आख़िरी दौर में
वाराणसी में है भारत माता का मंदिर, यहां आने से जागृत होती है देश प्रेम की भावना