UP News: सुभारती यूनिवर्सिटी के छात्र ने हॉस्टल से कूदकर दी जान, मेरठ में तीन दिन के अंदर दूसरी वारदात
Meerut News: मेरठ में बिहार के छात्र ने खुदकुशी कर ली है. मृतक की पहचान शशि रंजन के रूप में हुई है. शशि रंजन सुभारती यूनिवर्सिटी में बीसीए फर्स्ट ईयर का छात्र था. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.
Meerut Suicide Case: कोटा के बाद अब उत्तर प्रदेश का मेरठ चर्चा में है. मेरठ में तीन दिनों के अंदर खुदकुशी की दूसरी घटना है. सुभारती यूनिवर्सिटी के छात्र ने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी. मृतक की पहचान बिहार निवासी शशि रंजन के रूप में हुई है. शशि रंजन बीसीए फर्स्ट ईयर का छात्र था. खुदकुशी के पीछे तनाव को एक बड़ा कारण माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि शशि रंजन रात के वक्त फोन पर बात कर रहा था. करीब दो बजे के बाद उसने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. घटना के बाद मौके पर छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा. गंभीर हालत में छात्र को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले छात्र की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सुभारती यूनिवर्सिटी में खुदकुशी
सुभारती यूनिवर्सिटी में छात्र के आत्महत्या करने का पहला मामला नहीं है. अक्तूबर 2022 में बीडीएस सेकेंड ईयर की छात्रा वानिया शेख ने भी हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर जिंदगी समाप्त कर ली थी. छात्रा की सुसाइड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सोमवार को शशि रंजन के सुसाइड मामले ने पुरानी यादें ताजा कर दी.
कोटा के बाद मेरठ हुआ चर्चित
मेरठ में तीन दिन के भीतर दो छात्र सुसाइड कर चुके हैं. शनिवार को एमआईटी के छात्र शिवम भारद्वाज ने भी खुदकुशी कर ली थी. शिवम भारद्वाज बीटेक सेकेंड ईयर का छात्र था. उसने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी. मृतक शिवम भारद्वाज भी बिहार का रहने वाला था. शिवम के सुसाइड मामले की की अभी परतापुर पुलिस जांच कर रही है. जानी थाना इलाके की सुभारती यूनिवर्सिटी के छात्र की खुदकुशी मामले ने सनसनी फैलाने दी है. चर्चा हो रही है कि मेरठ बाहरी छात्रों की कत्लगाह बन रहा है. बड़ा सपना लेकर मेरठ आए छात्र आखिर जिंदगी की जंग क्यों हार रहे रहें हैं?
तीन दिन में दो जिंदगी समाप्त
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि शशि रंजन कमरे में अकेला था. रूम मेट पढ़ाई करने गया हुआ था. शशि रंजन ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस खुदकुशी के कारणों ली वजह तलाश रही है.