Meerut Crime News: मेरठ में अपने रिश्तेदार के यहां माता की चौकी से दो बेटियों के साथ घर लौट रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने महिला से मोबाइल फोन और पर्स लूट लिया. महिला और उनकी दो बेटियां शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे भागी तो पीछे से कार सवार ने लूट करके भागे बदमाशों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बदमाश दूर जा गिरे और बाइक छोड़कर भाग निकले. इस घटना से पूरा परिवार खौफ में है.
मामला नौचंदी थाना इलाके के गढ़ रोड पर रामपूर्णा गैस एजेंसी के सामने का है. शहर कोतवाली थाना के मोरी पाड़ा इलाके की रहने वाली महिला प्रियंका रस्तौगी जागृति विहार सेक्टर सात में अपनी जेठानी रमा रस्तौगी के यहां से माता की चौकी से घर लौट रही थी. उनके साथ उनकी बेटी प्राची और नव्या के साथ भांजा अभिषेक भी था, तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और दो मोबाइल फोन और पर्स लूटा तो हाथापाई हो गई बदमाश लूट करके भाग लिए. महिला और बेटियां शोर मचाने लगी और महिला बदमाशों के पीछे भागी.
कार सवार ने बदमाशों की बाईक को मारी टक्कर
बाइक सवार बदमाश जब महिला से मोबाइल फोन उर पर लूटकर भाग रहे थे, तो महिला उतरकर बदमाशों के पीछे भागने लगी. उन्होंने खूब शोर मचाया तभी पीछे से आ रहे कार सवार ने पूरा वाक्य देख लिया और कार को स्पीड पर करके बाइक सवार बदमाशों को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बदमाश उछलकर दूर जा गिरे और घायल हो गए. दोनों बदमाश अपनी बाइक मौके पर छोड़ भागे और एक गली में एंट्री कर गए. दोनों बदमाश को काफी चोट आई है, लेकिन फिर भी भाग निकले.
महिला प्रियंका का कहना है कि बहुत डर लगा. बदमाश मोबाइल और पर्स लूट रहे थे और मैं उनसे उलझ गई, पीछे से आ रहे कार सवार ने हमारी मदद की. बदमाशों की बाइक में टक्कर मार दी और दोनों नीचे गिर गए और बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकले. दोनों बेटियां जोर जोर से रोने लगी. लूट की बात सुनकर जेठानी भी घर पहुंच गई. इस मामले में पुलिस से सख्त एक्शन की मांग की गई.
एसपी सिटी बोलें, जल्द पकड़े जाएंगे लुटेरे
मेरठ में सबसे व्यस्तम गढ़ रोड पर हुई लूट की घटना पुलिस के लिए चैलेंज है. चूंकि पुलिस रात में चेकिंग करती है और चौराहों पर तैनात रहती है फिर भी लूट हो गई. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है हम सीसीटीवी खंगाल रहे हैं जल्द ही लुटेरे पकड़े जाएंगे. एक कार सवार शख्स ने लुटेरों की बाइक में टक्कर भी मारी और लुटेरे जमीन पर गिर गए. महिला के मोबाइल और पर्स मिल गए हैं, जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है वो जल्द पकड़े जाएंगे.
ये भी पढ़ें: 'सड़कों पर आ गए तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी', मौलाना तौकीर रजा ने मुसलमानों से किया ये आह्वान