Meerut BJP BSP Fight Video: यूपी के मेरठ में समाजवादी पार्टी और बसपा के पार्षदों की पिटाई का मामला गरमा गया है. इस मामले को लेकर सपा ने योगी सरकार को घेरते हुए पूछा है कि अब कब बुलडोजर चलेगा. सपा ने एक्स पर मारपीट का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "सत्ता संरक्षित जनप्रतिनिधियों की गुंडई, मेरठ में बीजेपी एमएलसी ने पुलिस की मौजूदगी में दलित पार्षद की पिटाई की है. ये शर्मनाक है. सत्ता के नशे में चूर भाजपाइयों की गुंडई और नफरत चरम पर है. मुख्यमंत्री योगी अपने गुंडों पर कब कार्रवाई करेंगे? बताएं."
मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक में हुए विवाद के बाद सपा और बसपा पार्षदों की सदन से सड़क तक हुई पिटाई पर सपा एमएलए अतुल प्रधान भी भड़क गए हैं. बीजेपी ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के सपा बसपा पार्षदों को थप्पड़ जड़ने की वीडियो वायरल होने पर एमएलए अतुल प्रधान ने सीएम योगी से मांग कर डाली कि दलित पार्षदों को पीटने वालों के यहां कब बुलडोजर चलेगा.
"2024 में जनता हिसाब करेगी"
सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि 2024 में जनता हिसाब करेगी. हालांकि वे मंत्री और एमएलसी का नाम लेने से बार-बार बचते नजर आए. सपा बसपा पार्षदों को थप्पड़ जड़ने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज और ऊर्जा राज्यमंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं.
मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक में क्या हुआ?
मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक में एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज से विपक्षी पार्षदों ने धक्का मुक्की कर दी थी. जिससे नाराज बीजेपी पार्षदों ने सपा बसपा के पार्षदों की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद सड़क पर बीजेपी एमएलसी और ऊर्जा मंत्री बसपा नेताओं को थप्पड़ जड़ते नजर आए.
ये भी पढ़ें-