बीजेपी नेता का बड़ा बयान, कहा- किसान आंदोलन में विदेशी फंडिंग, पाकिस्तान से भी आ रहा पैसा
मेरठ में बीजेपी नेता ने दावा किया कि किसान आंदोलन में विदेशी फंडिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से भी आंदोलन में पैसा आ रहा है.
![बीजेपी नेता का बड़ा बयान, कहा- किसान आंदोलन में विदेशी फंडिंग, पाकिस्तान से भी आ रहा पैसा meerut bjp leader claims foreign funding in farmers protest ann बीजेपी नेता का बड़ा बयान, कहा- किसान आंदोलन में विदेशी फंडिंग, पाकिस्तान से भी आ रहा पैसा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/14232717/farmer-protest.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ. नए कृषि कानूनों को लेकर अपना पक्ष रखने के लिए यूपी बीजेपी जगह-जगह किसान सम्मेलन का आयोजन कर रही है. मेरठ में भी शुक्रवार को किसान सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरामी, सांसद संजीव बालियान और योगी सरकार में मंत्री सुरेश राणा समेत अन्य विधायक सरकार का पक्ष रखेंगे. हालांकि किसान आंदोलन से पहले बीजेपी के स्थानीय नेता का बयान चर्चा में है. बीजेपी के मेरठ जिला अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि किसान आंदोलन में विदेशी फंडिंग हो रही है.
"पाकिस्तान से हो रही विदेशी फंडिंग" बीजेपी नेता ने कहा कि पाकिस्तान और विदेशी फंडिंग के जरिए इस आंदोलन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसमें मूल रूप से किसान शामिल नहीं है, बल्कि इसमें विपक्ष और सरकार को बदनाम करने वाले कुछ साजिशकर्ता शामिल हैं.
10 जिलों के किसान होंगे शामिल गौरतलब है कि इस सम्मेलन में 10 जिलों के किसान शामिल होंगे. सरकार उन्हें बताएगी कि जो कानून केंद्र सरकार लेकर आई है वह किसान हितैषी है किसान विरोधी नहीं. यहां किसानों को बताया जाएगा कि उन्हें विपक्ष गुमराह कर रहा है. बताया जा रहा है कि सम्मेलन में 10 हजार किसानों के शामिल होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
कृषि कानूनों का विरोध वही लोग कर रहे हैं, जो किसानों के हक पर डकैती डालते थे: सीएम योगी
किसान आंदोलन का राम मंदिर से क्या है कनेक्शन? सीएम योगी ने खोला राज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)