मेरठ: बीजेपी नेता विकास अहलावत की सीने में गोली लगने से मौत
मेरठ जिले में बीजेपी नेता विकास अहलावत की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस को शुरुआती जांच में आत्महत्या करने या फिर पिस्टल साफ करते वक्त गोली लगने का मामला लग रहा है. फिलहाल दोनों ही पहलुओं पर जांच की जा रही है.
![मेरठ: बीजेपी नेता विकास अहलावत की सीने में गोली लगने से मौत Meerut BJP leader Vikas Ahlawat dies after being shot in chest with pistol मेरठ: बीजेपी नेता विकास अहलावत की सीने में गोली लगने से मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/06/13162349/Meerut-bjp-leader-death2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ, बलराम पण्डेय : यूपी के मेरठ जिले में बीजेपी नेता विकास अहलावत की गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस की मानें, तो शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है या फिर पिस्टल साफ करते समय गोली चल गई. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि मौत की असली वजह क्या है.
सरधना विधायक के दौराला प्रतिनिधि की शुक्रवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मकान की पहली मंजिल के कमरे में प्रतिनिधि का गोली लगा शव बरामद हुआ. परिवार में चीख-पुकार मच गई है. पुलिस ने जांच-पड़ताल की. मौके से पुलिस को मृतक की लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुई है.
दौराला गांव के रहने वाले विकास उर्फ मोनू अहलावत पुत्र रविंद्र पाल सिंह बीजेपी के नेता थे. मोनू अहलावत की मां ने दो वर्ष पूर्व बीजेपी की टिकट पर नगर पंचायत दौराला के चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गई थीं. इस चुनाव में वर्तमान चेयरमैन रीमा शर्मा ने विजय प्राप्त की थी. उसके बाद मोनू अहलावत सरधना विधायक ठाकुर संगीत सोम से जुड़ गए और दौराला में विधायक प्रतिनिधि के रूप में काम करने लगा.
यह भी पढ़ें:
बागपत: प्रेम-प्रसंग में मामी और भांजे ने लगाया मौत को गले, एक्सप्रेस-वे दौड़ती कार में निगला जहर![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)