Population Control Law: एक तरह जहां देश में जनसंख्या कानून (Population Control Law)  लाने को लेकर बहस तेज हो गई हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) के ही नेता इस पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. मेरठ (Meerut) में बीजेपी के नेता विनीत अग्रवाल शारदा (Vineet Agarwal Sharda) ने अब हिन्दुओं से अपील की हैं कि वो कम से कम पांच बच्चे पैदा करें. उन्होंने कहा कि "अब समय आ गया है कि हिन्दुओं को हम दो हमारे दो के सिद्धांत को छोड़कर हम दो हमारे पांच के सिद्धांत को अपनाना चाहिए, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब देश में दूसरे पाकिस्तान की मांग होने लगेगी." 


मेरठ बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल गोवर्धन त्योहार के अवसर पर खाटू श्याम जी मंदिर पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि "अगर हिन्दुत्व है तो सब समाज है अगर हिन्दुत्व नहीं है तो कोई समाज नहीं है. मैं कहता हूं कि हिन्दुओं अब जाग जाओ, हम दो हमारे दो के सिद्धांत को नहीं अब हम दो हमारे पांच का सिद्धांत को अपनाओं. मैं हिन्दुओं से आह्वान करता हूं कि कम से कम पांच बच्चे पैदा करें. इनमें से एक बच्चे को राजनीति ज्ञान दें, एक बच्चे को बहन-बेटियों के सम्मान के लिए लोहा खरीदना सिखाएं, एक बच्चे को आईएएस, पीसीएस, डॉक्टर, इंजीनियर बनाए, एक बच्चे को व्यापार की शिक्षा दें और एक बच्चे को सेना में भेजे. 


हिन्दुओं से पांच बच्चे पैदा करने का आह्वान
बीजेपी नेता ने कहा कि "अब हम दो हमारे के सिद्धांत को खत्म करो, हम दो हमारे 5 के सिद्धांत को अपनाओं नहीं तो 25 साल बाद हमारे बच्चे चाचा, ताऊ, मामा, मॉसी जैसे रिश्तों के बारे में पूछेंगे. ये सारे रिश्ते खत्म हो जाएंगे. 25 साल बाद भारत माता रोएगी और फिर दूसरे पाकिस्तान की मांग उठेगी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं तो मैं सरकार से मांग करता हूं कि वो ऐसे नियम बनाए कि हमारे भी दो हों और उनके भी दो हों.


आपको बता दें कि बीजेपी नेता विनीत शारदा उत्तर प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक है. वो अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं इससे पहले भी उन्होंने एक एक सेकेंड में 36 बार पीएम मोदी के नाम का जाप किया था और एक सांस में 50 बार कमल कमल कहकर चर्चा में आ गए थे. 


ये भी पढ़ें-  UP Politics: अपना दल में बगावत! टिकट बेचने का आरोप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बोले- पैर छूने के लिए कटवानी पड़ती है रसीद