UP News: मेरठ में बीजेपी का सदस्यता अभियान युद्ध का मैदान बन गया. किसी बात पर ऐसी कहासुनी हुई कि बीजेपी नेताओं में ही आस्तीनें तन गईं. एक दूसरे के खून के प्यासे नजर आने लगे औरगाली-गलौच और फिर एक दूसरे पर दुश्मन की टूट पड़े और जमकर लात घूंसे भी चले. एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. इस घटना का वीडियो भी बना ली गई. मारपीट भी ऐसी हुई कि एक दूसरे को छुड़ाने में बीजेपी के बड़े नेताओं के पसीने भी छूट गए और एक दूसरे के कपड़े भी फट गए.
मेरठ के रजपुरा ब्लॉक में किठौर विधानसभा का सदस्यता अभियान चल रहा था. बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा सामने बैठे हुए थे. तभी जिला पंचायत सदस्य पुत्र और बीजेपी नेता दुष्यंत तोमर ने कुछ बात कही, इस पर बीजेपी नेता तरूण ने कुछ कह दिया. बताया जा रहा है कि दूसरे दल से आए लोगों पर कुछ कमेंट भी की गया था. दोनों में बहस होने लगी तो बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा ने दोनों को शांत होने के लिए कह दिया. मामला कुछ शांत हुआ, लेकिन अंदर ही अंदर धधक रहा था. दोनों ने एक दूसरे को बाहर भुगत लेने की धमकी दी और फिर बैठक से बाहर आ गए.
बीजेपी के सदस्यता अभियान में उम्मीद से ज्यादा भीड़ आई हुई थी. लोग बीजेपी की नीति और सरकार के काम की तारीफ कर रहे थे, तभी बाहर से बहुत तेज शोर आने लगा. सभी लोग बाहर की तरफ भागे तो देखा कि बीजेपी नेता दुष्यंत तोमर और बीजेपी नेता तरुण के बीच गुत्थमगुत्थ चल रही है और एक दूसरे की गिरेबान पकड़ रखी है, एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाए जा रहें हैं. दोनों के साथी एक दूसरे की खबर भी ले रहें हैं. दौड़ा-दौड़ा कर भी एक दूसरे को पीटा जा रहा है. लोग बीच-बचाव कराने आए तो भी नहीं हटे और एक दूसरे को पीटते रहे.
बीजेपी जिलाध्यक्ष के सामने में भी होती रही मारपीट
बीजेपी के नेताओं में मारपीट होती देख जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा भी पहुंच गए, लेकिन उनके समझाने के बाद भी कोई नहीं माना और उनके सामने भी जमकर मारपीट होती रही. बीजेपी कार्यकर्ताओं को अलग करने में जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा को भी पसीने छूट गए. उनके सामने ही एक दूसरे को भुगत लेने की धमकी दी गई. जैसे-तैसे दोनों गुटों को अलग कराया गया.
कहासुनी मारपीट में बदल गई
बीजेपी नेता वरूण का आरोप है कि दुष्यंत तोमर ने कहा था कि उसे जिला पंचायत पुत्र नहीं बल्कि जिला पंचायत सदस्य कहा जाए. इस पर तरूण ने ये कह दिया कि ये सदस्यता अभियान है ये ध्यान रखें और बस इसी पर कहासुनी मारपीट में बदल गई. तरूण का आरोप है दुष्यंत ने फोन करके कई लड़के बुला लिए और फिर हमारे साथ जमकर मारपीट की. तरुण के सिर में गंभीर चोट लगने की बात कही है. हालांकि तरुण ने किसी भी कार्रवाई करने से फिलहाल इनकार किया है. उधर, बीजेपी नेता दुष्यंत तोमर के इस मारपीट में कपड़े भी फट गए. उनसे कई बार फोन पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
जिलाध्यक्ष बोले- दोनों को समझा दिया गया
बीजेपी अनुशासन के लिए जानी जाती है, लेकिन रजपुरा ब्लॉक में बीजेपी सदस्यता अभियान की बैठक के बाहर जो हुआ उसे अनुशासनहीनता ही कहेंगे. किसी कार्यकर्ता ने मारपीट की वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इस बारे में बीजेपी के जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा का कहना है कि दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. मैंने बीच बचाव कराया है और दोनों को समझा भी दिया गया है और चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में ऐसा न करें.
कानपुर देहात में चोरों ने गन हाउस को बनाया निशाना, राइफल और कारतूस दुकान से किए साफ