Shrikant Tyagi मामले पर बोले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान-'आरोपी व्यक्ति होता है, परिवार नहीं'
नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण में बीजेपी बैकफुट पर जाती दिखाई दे रही है. मेरठ पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का कहना है कि आरोपी व्यक्ति होता है उसका परिवार नहीं.
![Shrikant Tyagi मामले पर बोले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान-'आरोपी व्यक्ति होता है, परिवार नहीं' Meerut BJP on backfoot Sanjeev Balyan on Shrikant Tyagi Case of Noida ANN Shrikant Tyagi मामले पर बोले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान-'आरोपी व्यक्ति होता है, परिवार नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/21/059f8b72a1f63a219783b91a612e36891661091350129211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा (Noida) के श्रीकांत त्यागी प्रकरण (Shrikant Tyagi Case) में अब बीजेपी (BJP) बैकफुट पर जाती दिखाई दे रही है. एक तरफ आज नोएडा में त्यागी समाज की महापंचायत (Tyagi Mahapanchayat) चल रही है वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) का कहना है कि आरोपी व्यक्ति होता है उसका परिवार नहीं. भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya kisan Union) के पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी (Mangeram Tyagi) ने महापंचायत में 15 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा किया है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने भी त्यागी समाज की महापंचायत को समर्थन दिया है.
श्रीकांत त्यागी प्रकरण पर बोले संजीव बालियान
केंद्रीय मंत्री बालियान मेरठ (Meerut) के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि गलती किसी व्यक्ति की हो सकती है उसके परिवार की नहीं हो सकती. उन्होंने आगे कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन श्रीकांत त्यागी प्रकरण में परिवार के साथ ठीक नहीं हुआ है. उन्होंने दावा किया कि नाराजगी को बैठकर दूर कर लिया जाएगा. आम आदमी पार्टी (AAP) पर संजीव बालियान ने कहा अगर विपक्षी दलों के नेताओं के भ्रष्टाचार पर सरकार कार्यवाही करती है तो इस तरह के आरोप लगना लाजमी है.
Watch: गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के नाम पर घूस लेती दिखी महिला डॉक्टर, वीडियो हुआ वायरल
मोदी बनाम केजरीवाल को बताया ख्याली पुलाव
ये बात भ्रष्टाचार करने से पहले इन नेताओं को सोचनी चाहिए थी. अगर भ्रष्टाचार करोगे तो मोदी सरकार कार्यवाही करेगी. फिर चाहे पक्ष का नेता हो या विपक्ष का. 2024 में मोदी बनाम केजरीवाल के चुनाव पर बालियान बोले कि "दिल को बहलाने को गालिब ख्याल अच्छा है". मोदी और केजरीवाल का क्या मुकाबला है. आम आदमी पार्टी के कहने से कुछ नहीं होता. मोदी सरकार भ्रष्टाचार पर कार्रवाई जरूर करेगी. इस बात को प्रधानमंत्री लाल किले से भी बोल चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)