Meerut News: कबाड़ी दुकान पर सेना के उपकरण में विस्फोट, पीतल निकालते समय हुआ हादसा, एक की मौत, दो घायल
Blast In Scrap Shop: विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दो किलोमीटर दूर तक गूंज सुनाई दी. आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल गए. कई मकानों की खिड़कियों के शीशे भी चकनाचूर हो गए.
UP News: मेरठ के अमहेड़ा में कबाड़ी की दुकान पर अचानक विस्फोट हो गया. धमाका सेना के उपकरण से पीतल निकालते समय हुआ. हादसे में कबाड़ी दुकानदार की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान तौसीफ के रूप में की गई है. धमाके की आवाज से दो किलोमीटर तक हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज दो किलोमीटर तक सुनाई दी. कई घरों के शीशे तक टूट गए. कबाड़ी दुकानदार के चितड़े हवा में उड़ गए. शरीर से मांस के लोथड़े उड़कर दूर जा गिरे.
कबाड़ की दुकान में जबरदस्त विस्फोट
धमाके से इलाके में दहशत का माहौल है. मंजर खौफ पैदा करने वाला था. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दो किलोमीटर दूर तक गूंज सुनाई दी. आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल गए. कई मकानों की खिड़कियों के शीशे भी चकनाचूर हो गए. सूचना पाकर बम निरोधक दस्ता, सेना की टीम, एफएसएल और गंगानगर थाना पुलिस मौके पर जांच कर रही है. लोगों के चेहरे पर खौफ और दहशत की छाया साफ देखी जा सकती है.
हादसे में दुकानदार की मौत, दो घायल
कबाड़ी दुकान के छत की टीन भी विस्फोट से उड़कर दूर जा गिरी. 20 किलो वजनी लोहे का बांट भी ताश के पत्ते की तरह उड़ गया. धमाके कई सवाल छोड़ गया है. आखिर सेना का उपकरण कबाड़ी की दुकान में कहां से आया. सेना का उपकरण आखिर क्या था. भारतीय सेना के मोर्टार होने की चर्चा चल रही है. मौके पर पुलिस के जवानों की भारी संख्या में तैनाती की गई. कबाड़ी दुकानदार के परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है. आलाधिकारियों को घटना की सूचना दे गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.