Meerut Clash: यूपी के मेरठ (Meerut) में बच्चों को लेकर हुए मामूली विवाद में संप्रदाय विशेष के दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चलते चले, एक दूसरे पर पथराव किया गया और फायरिंंग (Firing) हुई. इस विवाद में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिले ही छह थानों की पुलिस फोर्स (Police Force) मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला. घटना के बाद से इलाके में तनाव है.


जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम खरखौदा थाना क्षेत्र में सलेमपुर गांव के रहने वाले मेहताब और इकबाल के बच्चों के बीच छोटी सी बात को लेकर मारपीट हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर धारदार हथियर चले, पथराव हुआ. यही नहीं उन्होंने अपने घरों से असलहा भी निकाल लिए और दोनों तरफ ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की गई. 


गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमे लोग


इसी दौरान इकबाल की पत्नी अफरोज और मस्जिद से नमाज पढ़ कर लौट रहे मेहराज की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि कई अन्य लोग घायल भी हो गए. गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़ंकप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पीयूष सिंह, सीओ सिविल लाइन और सीओ किठौर सहित छह थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने हालात को काबू में करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. घटना के बाद गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. 


इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जबकि कई लोग फरार हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बाद BJP सांसद साध्वी निरंजन ज्योति के साथ दिखे कुमार विश्वास, सियासी अटकलें शुरू