Meerut News: मेरठ में प्रॉपर्टी विवाद ने दो भाइयों में खूनी संघर्ष करा दिया, संघर्ष भी ऐसा हुआ कि जिसे देखकर लोगों की रूह कांप रही है. पत्थरबाजी भी आमने-सामने से हो रही थी और गोलीबारी भी. आरोप दोनों तरफ से बड़े-बड़े लगाए जा रहें हैं, लेकिन हर खौफनाक तस्वीर कैमरे में कैद हो गई. दोनों भाइयों के परिवार आपस में ऐसे लड़ रहे थे जैसे न जाने कबसे एक दूसरे के खून के प्यासे हैं. हर तरफ से पत्थरों की और गोलियों की बरसात कॉलोनी में खौफ बरपाने वाली थी.


यह मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के पॉश इलाके शास्त्रीनगर सेक्टर एक का है. यहां दो भाईयों सतेन्द्र और शैलेन्द्र में पुश्तैनी मकान को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों ही पक्ष अपना-अपना मजबूत दावा ठोक रहें हैं. सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, लेकिन ये कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. मारपीट हुई और फिर देखते ही देख ईंट और पत्थर बरसने लगे. गोलियां चलने लगी और गोलियों की आवाज से पूरी गली ही नहीं बल्कि इलाका दहल उठा. गली में भगदड़ मच गई और शोर मचाते हुए लोग इधर-उधर भागने लगे.


मेरठ के शास्त्रीनगर इलाके में लाइव बवाल की एक-एक तस्वीर दबंगई की कहानी बयां करती नजर आ रही है. पिंक शर्ट पहने एक शख्स नीचे से एक के बाद एक गोलियां चला रहा है, उसे न पुलिस का डर है और न कानून का खौफ. गोली चलाता ये शख्स मोबाइल फोन में कैद हो गया. उपर की तरफ से ताबड़तोड पत्थरों की बरसात हो रही है. तीसरी तस्वीर भी बड़ी भयानक है. एक शख्स हाथ में डंडा लेकर घर के बाहर खड़ी कार पर बरसा रहा है, पहले कार का शीशा तोड़ा और उसके बाद गाड़ी पर कई अन्य जगह भी डंडे से तोड़फोड कर डाली. सोशल मीडिया पर ये तमाम वीडियो वायरल हो रही हैं.


खौफ में हैं गली के लोग 


शास्त्री नगर इलाके की गिनती शहर के पॉश इलाके में होती है, लेकिन इस इलाके में जिस तरीके से दो भाईयों सतेन्द्र और शैलेन्द्र पक्ष के बीच विवाद के बाद पथराव और गोलियां चली उससे कॉलोनी के लोग खौफ के साए में हैं. वो डरे हुए हैं कि जिस तरीके से गोलियां चल रही थी, यदि आस पास किसी शख्स को लग जाती तो कौन जिम्मेदार होता. न पत्थरबाजी करने वालों में खौफ था और न गोली चलाने वालों में. इसमें चार लोगों को घायल होने की खबर है, सभी लोग पत्थर लगने से घायल हुए हैं किसी का सिर फूट गया और किसी के हाथ और पैर में चोट है. मेरठ में इस बवाल की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं.


पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया


पुश्तैनी मकान को लेकर मेरठ के शास्त्रीनगर इलाके में हुए पथराव और फायरिंग की घटना के बाद पुलिस के फोन घनघना उठे. नौचंदी थाना पुलिस भी पहुंची और सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. जैसे-तैसे स्थिति संभाली गई और गलियों में और घरों में पत्थर ही पत्थर नजर आ रहे थे और गोलियों के खोखे पड़े हुए थे, खून के निशान भी थे. सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुश्तैनी मकान को लेकर दो भाईयों में विवाद है, कुछ वीडियो फुटेज मिली हैं और सीसीटीवी भी खंगाल रहें हैं. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहें हैं, कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और हम सख्त एक्शन लेंगे.


यूपी की 'शहजादी' को कभी भी हो सकती है फांसी, अबू धाबी की जेल में है कैद