UP News: उत्तर प्रदेश में स्थित मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र के गंगा घाट पर मंगलवार सुबह एक नाव डूब गई. बिजनौर पुलिस के अनुसार नाव ओवर लोडेड पुल के पिलर से टकराई. जिसके बाद उसका संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने के बाद नाव डूब गई. इस हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से 10 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. इसके अलावा गोताखोर आठ लोगों की तलाश कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि नाव में कुल 24 लोग सवार थे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट
इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम ने डीएम और पुलिस के अधिकारियों को जल्द घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया है. इसके अलावा सीएम ने निर्देश दिया है कि युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य के कराई जाए.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने किया ट्वीट
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट करके कहा कि जनपद मेरठ में नाव डूबने से कई लोगों के हताहत होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को जल्द स्वस्थ करें.
घटना स्थल पर मची चीख पुकार
इस हादसे में अन्य की तलाश की जा रही है. घटना स्थल पर डीएम दीपक मीणा पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर डूबने वाले लोगों के परिजनों पहुंच गए हैं. वहां लोगों की चीख पुकार मची हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद आस पास के गांव के लोग भी जुट गए हैं. जिससे यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है.