मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में नौचंदी थाना इलाके से सोमवार को घर से कथित अपहृत ट्रांसपोर्टर के बेटे आरिफ को पुलिस ने दिल्ली से मात्र 16 घंटों में सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने आरिफ के पास से करीब साढ़े नौ लाख रुपये की नगदी भी बरामद की है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि ट्रांसपोर्टर का बेटा अपनी सौतेली मां की प्रताड़ना और पिता की उपेक्षा से नाराज होकर घर से भाग गया था और उसने खुद के किडनैप की फर्जी कहानी गढ़ी थी. उसने परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती के लिए अपने ही फोन से मैसेज घरवालों को कराया था.


पुलिस ने सकुशल किया बरामद
इस घटना के बाद पुलिस की कई टीमों को अपहृत किशोर को बरामद करने के लिए लगाया गया था. पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से 16 से 18 घंटों के भीतर ही किशोर को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया था.


खुद बनाई किडनैप की कहानी
पूछताछ में आरिफ ने बताया कि वो अपने पिता की उपेक्षा और सौतेली मां की प्रताड़न से परेशान होकर अपने घर में नहीं रहना चाहता था. उसने खुद के किडनैप की कहानी बनाई. सोमवार शाम अपने घर में एक कॉपी के पन्ने पर फिरौती की रकम जिसमें 50 लाख रुपये लिखे हुए थे उस लेटर को अपने घर छोड़ दिया और घर में रखे करीब साढ़े 9 लाख रुपये की नगदी भी ले गया. आरिफ 9वीं कक्षा में पढ़ता है.


नगद पुरस्कार देने की घोषणा
वहीं, आरिफ के पिता आसिफ ने बताया कि उनके बेटे ने फिल्में देखकर ऐसा किया है. इस मामले में पुलिस टीम को ACS होम ने एक लाख रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.



यह भी पढ़ें:



प्राइमरी टीचर्स ट्रांसफर मामलाः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तबादलों पर लगी रोक हटाई, यूपी सरकार को मिली राहत


बाल दिवस पर शुरु होगा मिशन शक्ति का दूसरा चरण, पांच थीमों पर आधारित होगा ये अभियान