UP News: 22 दिसंबर 2018 को मेरठ (Meerut) के ब्रह्मपुरी (Brahampuri) इलाके में हुए मनोज हत्याकांड के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी रहीम को एसटीएफ (STF) और ब्रह्मपुरी थाना (Brahampuri Thana) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रहीम 50 हजार रूपए का इनामी था. हत्याकांड के बाद रहीम दिल्ली (Delhi) चला गया था, फिर मुम्बई (Mumbai) और उसके बाद हैदराबाद. वहां से वो अपने दोस्त से मिलने मेरठ आया था. तभी एसटीएफ और ब्रह्मपुरी पुलिस के हत्थे चढ़ गया था.


क्या था मामला
दरअसल, 22 सितंबर को मनोज कोटला बाजार में फिरोज सट्टे वाले के यहां गया जरूर लेकिन वापिस नहीं लौटा था. मनोज के पिता प्रताप सिंह ने गुमशुदगी दर्ज कराई और पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला खुलता चला गया. मनोज का शव जानी गंगनहर पटरी से बरामद कर लिया गया. इस मामले में रामबाबू, सलीम, फिरोज और इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पता चला कि सट्टे की खाईबाड़ी से पैसे के लेनदेन में ये हत्या हुई. पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया लेकिन रहीम भाग निकला था.


क्या बोली पुलिस
सीओ ब्रह्मपुरी विवेक ने बताया कि मोउद्दीन के बेटे रहीम, जिस पर 50 हजार का इनाम घोषित हुआ था, उसपर ब्रह्मपुरी थाने में एक मुकदमा लिखा गया था. जिसमें अपहरण के बाद एक मनोज नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. उसी संबंध में अन्य चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी. ये फरार चल रहा था, इसकी कुर्की हो चुकी थी. पूछताछ में पता चला है कि पहले ये दिल्ली गया, दिल्ली से मुंबई गया, मुंबई से हैदराबाद भी गया और हैदराबाद से ये मेरठ आया था. जिसमें ब्रह्मपुरी थाने की पुलिस और एसटीएफ की टीम के संयुक्त प्रयास से इसे गिरफ्तार किया गया. जिस घटना को इन लोगों ने अंजाम दिया था, उसमें जो फिरोज था वो सट्टे का काम करता था. उसी संबंध में मनोज से इनका पैसों का लेन देन था. इनके कहने के अनुसार पैसों के संबंध में पहले उसका अपहरण किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी.


ये भी पढ़ें-


Azam Khan News: इस बार घर पर ही ईद मना सकते हैं आजम खान, हफ्ते भर में जेल से रिहाई की उम्मीद


आजम खान को लेकर शिवपाल यादव का बड़ा बयान, BJP में शामिल होने को लेकर कही ये बात