Meerut News: शादी से पहले स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन में हुई थप्पड़बाजी, घराती-बरातियों में भी चले लात घूंसे
UP News: मेरठ में हुए इस दूल्हा-दुल्हन के थप्पड़ कांड के बाद बारात बैरंग लौट गई. दो प्रेमियों की सच्ची प्रेम कहानी अधूरी रह गई. शादी समारोह के दौरान वर-वधू पक्ष भी आपस में आमने सामने आ गए.
UP News: मेरठ में शादी समारोह के दौरान हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बात साथ-साथ जीने मरने की हुई थी. प्रेमिका प्रेमी ने एक दूसरे के साथ जीने मरने का प्रण लिया था. प्यार परवान चढ़ने के बाद शादी की शुभ घड़ी भी आ गई. स्टेज पर जयमाला के दौरान दूल्हा दुल्हन में थप्पड़बाजी से हड़कंप मच गया. अब प्रेम कहानी के पूरी होने से पहले अधूरी रहने की चर्चा हो रही है. दौराला थाना इलाके के सरसवा गांव की रहने वाली युवती दिल्ली में प्राइवेट जॉब करती है. नौकरी करते-करते युवती दिल्ली के युवक पर दिल हार बैठी.
जयमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन में थप्पड़ कांड
दोनों का प्यार परवान चढ़ा. प्यार का रंग गहरा होने के बाद प्रेमी-प्रेमिका ने शादी करने का फैसला किया. दोनों के परिजनों ने शादी की अनुमति दे दी. 4 फरवरी सोमवार को दूल्हा बारात लेकर सरसवा गांव पहुंच गया. लड़की के परिजनों ने बारातियों का सत्कार किया. घरातियों ने जमकर डांस किए. जयमाला के दौरान देखते-देखते अफरा तफरी मच गई. विवाह की रस्में शुरू होने में देरी होती चली गई. देरी पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
प्रेम कहानी अधूरी रहने की नहीं की थी कल्पना
बीच बचाव कर विवाद को शांत करा दिया गया. अब बात जयमाला की आई. स्टेज पर जयमाला में भी देरी होने लगी. दुल्हन ने दूल्हे से बात की. दोनों ने कहासुनी हो गई. गुस्से में दुल्हन ने दूल्हे के थप्पड़ जड़ दिए. दूल्हा भी गुस्से से आग बबूला हो उठा. उसने भी दुल्हन को थप्पड़ मार दिया. बस फिर क्या था, नौबत गाली गलौज तक पहुंच गई. स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन में थप्पड़बाजी शुरू हो गई. घराती बाराती भी भिड़ गए.
दो प्रेमियों के सच्चे प्यार की कहानी में बिखराव को सोचा भी नहीं गया था. शादी में बवाल की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. इलाके के लोगों ने मामला संभाला. लड़की पक्ष शादी का खर्च मांगने लगा. वर पक्ष खर्च देने को तैयार हो गया. बारात गांव से बैरंग लौट गई. दौराला थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने कहा कि वर-वधु पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. पुलिस मौके पर गई थी. वर-वधु पक्ष कार्यवाही आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे.
UP News: यूपी के इस विश्वविद्यालय को मिली एक और सफलता, यूजीसी ने दिया श्रेणी 1 का दर्जा