Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में दबंगों ने पानी पूरी का कारोबार करने वाले भाई-बहन के साथ मारपीट की गई है. बीटेक पानी पूरी वाली और उनके भाई पर दबंगों ने हमला कर दिया. दबंगों ने दोनों को खूब पीटा है. आरोप है कि बीटेक पानी पूरी वाली की चेन लूटी गई और भाई का मोबाइल फोन भी छीन लिया गया है. वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. पूरा विवाद एक छोटी सी बात को लेकर शुरू हुआ था. यह घटना एक जनवरी की रात की बताई जा रही है.


जानकारी के मुताबिक, मेरठ के दौराला थाना इलाके की कान्हा सिटी में रहने वाली तापसी उपाध्याय बीटेक पानी पूरी वाली के नाम से मशहूर है. कंकरखेड़ा थाना इलाके में तापसी उपाध्याय अपने भाई तुषार के साथ खिर्वा रोड पर थार कार से गई थी. वहां पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था. तापसी फोन पर मीटिंग ले रही थी, तभी दबंगों ने गाली गलौज शुरू कर दी, तापसी बीच बचाव करने आई तो उनसे भी अभद्रता की गई और फिर कुछ और लोगों को फोन करके बुलाया और फिर लाठी डंडों से हमला बोल दिया. दोनों ने खूब शोर मचाया उसके बाद दबंग धमकी देकर भाग निकले.



सीसीटीवी में कैद हो गई पूरी घटना.
मेरठ में दिल्ली देहरादून नेशनल हाइवे के पास खिर्वा रोड पर बीटेक पानी पूरी वाली के नाम से मशहूर तापसी उपाध्याय और उनके भाई तुषार से हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दोनों के साथ हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर मारपीट की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमे कई लोग मारपीट करते नजर आ रहें हैं.


बीटेक पानी पूरी वाली तापसी उपाध्याय और भाई तुषार से मारपीट मामले में अभी तक भी मुकदमा दर्ज न होने से तापसी बेहद परेशान हैं. उनका आरोप है कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है. तापसी का ये भी आरोप है कि दबंग समझौते का दबाव बना रहें हैं और ये सब पुलिस के मुकदमा दर्ज ना करने की वजह से हो रहा है. उनका ये भी आरोप है दबंगों ने खूब मारपीट और मेरी चेन लूट ली और भाई का मोबाइल फोन भी लूटकर ले गए.


बीटेक करने के बाद शुरू किया पानी पूरी का कारोबार
मेरठ की रहने वाली तापसी उपाध्याय बीटेक पास हैं, लेकिन बीटेक करने के बाद उन्होंने कहीं नौकरी करने के बजाय पानी पूरी का कारोबार शुरू किया. थार कार से पानी पूरी का ठेला लेकर आना जाना और पानी पूरी खिलाकर खूब सुर्खियां बटोरी. बीटेक पानी पूरी वाली नाम से वो मशहूर हुई और करीब 50 से ज्यादा लोगों को काम दे रखा है. सोशल मीडिया बहुत एक्टिव रहती हैं और लोग बीटेक पानी पूरी वाले के नाम से हीजानते हैं.


इस पूरे मामले पर तापसी ने मेरठ के कंकरखेड़ा थाना इलाके में तहरीर दे दी है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली गई है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष JP नड्डा से मिले मंत्री आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल, भ्रष्टाचार के लगे हैं आरोप