Meerut News: मेरठ की जाकिर कॉलोनी में मकान हादसे में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सहारनपुर सांसद इमरान मसूद का कुछ लोगों ने रास्ता रोक लिया.उन्हें लोग घेरकर खड़े हो गए.हंगामा भी हो गया. लेकिन इस हंगामे के पीछे की बड़ी वजह जानकार आप चौक जाएंगे.वहीं खुद को घिरता देख इमरान मसूद ने भी बड़ा दांव चला और ऐसा करारा जवाब दिया कि घेराव करने वाले देखते रह गए.


जाकिर कॉलोनी गली नंबर आठ में मकान हादसे में पीड़ित परिवार और हादसा स्थल का जायजा लेकर वापिस लौट रहे सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को कुछ लोगों ने घेर लिया.उनका रास्ता रोका और पूछा कि कांग्रेस की तरफ से पीड़ित परिवार के लिए क्या घोषणा की गई है, लोग जानना चाहते हैं. लोगों ने हंगामा भी कर दिया. बोले योगी सरकार और प्रशासन ने बहुत मदद की है, आप कांग्रेस के बड़े नेता हैं, बताइए कांग्रेस किस तरीके से पीड़ित परिवार की मदद करेगी.आप बताइए कितनी इस परिवार की मदद करेंगे.आप बड़े नेता हैं अब दीजिए.


'ऐसी मदद होगी दुनिया देखेगी'
सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पहले तो कुछ नहीं बोले और सुनते रहे, लेकिन जब बोले तो बहुत कुछ बड़ा बोल गए. बोले 200 किलोमीटर दूर से दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार से मिलने आया हूं. ढोल बजाकर मदद नहीं की जाती है. ऐसी मदद होगी कि दुनिया देखेगी. आज सिर्फ परिवार से मिलने आया था कि दुख की घड़ी है और परिवार को इस मुश्किल घड़ी में ढ़ाढंस बंधाया जाए. अपनी बात पूरी करते ही इमरान मसूद भीड़ को हटाकर वहां से आगे चले गए.


'चार लाख का मुजावजा बेहद कम है'
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद सबसे पहले पीड़ित परिवार से मिले. परिवार के सदस्यों से बातचीत की और दुख बांटा. सांसद ने कहा कि परेशान मत होना, हम लोग साथ हैं. दुख बड़ा है, लेकिन हर मुश्किल में कांग्रेस साथ खड़ी है. मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि चार लाख का मुआवजा कम है और ऐसे हालातों में सरकार सहानुभूति दिखाए. पूरा का  पूरा परिवार तबाह हो गया है, भैंस भी मर गई हैं और आय का जरिया भी खत्म हो गया है. सब लोग मिलकर ही जख्मों पर मरहम लगा सकते हैं. मैं प्रशासन से भी बात करूंगा.


ये भी पढ़ें: Vande Bharat: संगम नगरी में ढोल नगाड़ों और फूलों की बारिश, ऐसे हुआ भगवा रंग वाली देश की पहली वंदे भारत का स्वागत