Meerut building collapse: पीड़ित परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल, सात लाख देकर सरकार से कर दी ये बड़ी मांग
UP News:मेरठ की जाकिर कॉलोनी में मकान गिरने से मरे पीड़ितों के परिजनों से सपा पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मिला और पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की. प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से 20 लाख रुपये की मदद की मांग की.
Meerut News: मेरठ की जाकिर कॉलोनी में मकान गिरने से 10 लोगों की मौत के बाद सपा का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला और उनकी आर्थिक मदद की. इसी के साथ ही सरकार से भी मदद की मांग उठाई है. पीड़ित परिवार से मुलाकात करके सपा के प्रतिनिधि मंडल ने हर मदद का भरोसा भी दिया है. हालांकि जो मदद की गई है उसे लोग काफी कम बता रहे हैं. सपा का प्रतिनिधिमंडल हादसा स्थल तक भी नहीं गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का प्रतिनिधि मंडल आज जाकिर कॉलोनी में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा था. सपा एमएलए कमाल अख्तर, विधायक आशु मलिक, विधायक शाहिद मंजूर, विधायक अतुल प्रधान, विधायक हाजी रफीक अंसारी के साथ-साथ पूर्व विधायक योगेश वर्मा, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी और जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी भी पहुंचे थे. सभी एक साथ पहुंचे और सीधे पीड़ित परिवार के घर गए और वहां परिवार के लोगों और महिलाओं से मुलाकात की और 10 लोगों की मौत पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की.
पांच लाख का चेक और 2 लाख कैश की मदद की
समाजवादी पार्टी की तरफ से मेरठ की जाकिर कॉलोनी में जर्जर मकान गिरने से हुई 10 लोगों की मौत पर पीड़ित परिवार के लिए पांच लाख रूपये की आर्थिक मदद की गई. इसी के साथ ही महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी की तरफ से दो लाख रुपये की और भी मदद की गई. चेक और कैश पीड़ित परिवार को सौंप गया है और भविष्य में और भी मदद का आश्वासन दिया गया. विधायक आशु मलिक ने कहा कि हमारे मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर हम पीड़ित परिवार से मुलाकात करने आए थे और पांच लाख का चेक पार्टी की तरफ से और दो लाख रूपये हमारे महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी की तरफ से दिए गए हैं.
सरकार कम से कम 20-20 लाख रुपये की मदद करे
सपा के प्रतिनिधि मंडल में पहुंचे सपा एमएलए कमाल अख्तर, एमएलए शाहिद मंजूर और एमएलए हाजी रफीक अंसारी ने कहा कि सरकार भी तो मदद करे, जो मदद की गई है वो आपदा कोष से की गई है. पीड़ित परिवार को कम से कम 20-20 लाख की मदद की जानी चाहिए, क्योंकि दुख बड़ा है और परिवार का सब कुछ तबाह हो गया है. रोजगार का साधन भैंसे थी और वो भी मलबे में दबकर मर गई. नफ्फो बीबी और उनके परिवार के 10 लोगों की मौत दुखद है.
हादसा स्थल तक भी नहीं गए सपा नेता
सपा का प्रतिनिधि मंडल जाकिर कॉलोनी में पीड़ित परिवार से तो मिला, लेकिन हादसा स्थल तक भी नहीं गया. इसको लेकर बड़ी चर्चाएं चल रहीं हैं. लोग कह रहे थे लोकदल के सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान अपनी टीम के साथ आए तो हादसा स्थल गए, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद आए वो भी मौके पर गए और मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह भी मौके पर गए थे, फिर सपा के प्रतिनिधिमंडल ने वहां से क्यों दूरी बनाई. इस बात की चर्चा वहां लोग करते नजर आए. साथ ही सात लाख की मदद को काफी कम बताया.
रेप पीड़ित किशोरी के घर भी पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल
जाकिर कॉलोनी में पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर और चेक व कैश देकर सपा का प्रतिनिधि मंडल लोहिया नगर में किशोरी से हुए रेप के मामले में भी पीड़ित परिवार से मिला. किशोरी के परिवार को भरोसा दिलाया कि जो भी मदद होगी हम करेंगे और परिवार को न्याय दिलाने में भी समाजवादी पार्टी साथ है. बता दें कि लोहियानगर में किशोरी से गैंगरेप की बातें सामने आई थी, लेकिन फिर पीड़िता की मां ने एक युवक और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मामला गैंगरेप का नहीं बल्कि रेप का निकला था. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी तालिब को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: यूपी की इस धर्मनगरी से ताजनगरी के लिए चलेगी वंदे भारत, देखें शेड्यूल, रूट और किराया