मेरठ: दबंगों ने खींचा दुपट्टा, सड़क पर गिरी छात्रा, विरोध करने पर भाई को पीटा, FIR दर्ज
UP News: मेरठ में मनचलों ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और उसके भाई को पीटा. छात्रा ने डर और शर्म की वजह से सुसाइड करने की कोशिश की. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
Meerut News: मेरठ में मनचलों ने अपने भाई के साथ जा रही छात्रा को बाइक से खींच लिया और छात्रा नीचे गिर गई. फिर जब भाई ने विरोध किया तो उसे दोनों मनचलों ने खूब पीटा. मनचलों के खौफ और डर से परेशान छात्रा ने ऑल आउट पी लिया. इस घटना से मेरठ में हड़कंप मचा हुआ है.
मामला मवाना थाना इलाके के मेन बाजार का है.16 साल की किशोरी अपने ममेरे भाई के साथ बाइक से श्रीराम स्कूल से टीसी लेकर वापिस घर लौट रही थी तभी बुलेट सवार मनचलों ने बाइक के पीछे बैठी छात्रा से छेड़छाड़ की. ममेरे भाई ने बाइक रोक कर विरोध किया तो मनचलों ने छात्रा का दुपट्टा पकड़कर खींच लिया और छात्रा बाइक से नीचे गिर गई. साथ में मौजूद भाई ने विरोध किया तो उसे जमकर पीटा गया.जब भीड़ इकट्ठा हुई तो दोनों धमकी देकर भाग निकले.
छात्रा ने सुसाइड करने का किया प्रयास
मनचलों के हौसले और भाई की पिटाई की बात छात्रा ने परिजनों को बताई. पुलिस को भी सूचना दी गई. पीड़िता की मां ने दो आरोपियों के खिलाफ मवाना थाने में तहरीर दे दी. तभी घर आई छात्रा ने खौफ और लोकलाज की वजह से सुसाइड करने के लिए ऑल आउट पी लिया. इससे हड़कंप मच गया. छात्रा के मुंह से झाग आने लगे और वो बेहोश हो गई. आनन फानन में छात्रा को मवाना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
किशोरी अस्पताल में भर्ती है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. छात्रा के भाई का आरोप है कि इन्हीं दबंगों ने कुछ साल पहले भी छात्रा से छेड़छाड़ की थी और धमकी दी थी. दोनों रसूखदार परिवार से हैं. इसी वजह से परिवार के लोगों को डर था. भाई ने आरोप लगाया कि छात्रा के पिता की भी सदमे में जान चली गई थी. वो इस बात को लेकर परेशान थे कि बेटी के साथ दबंग मनचले कुछ गलत न कर दें.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
चूंकि मामला 16 साल की किशोरी से छेड़छाड़ और बाइक से खींचने का था, तो पुलिस ने भी देर नहीं की और मुकदमा कायम कर लिया. एसपी देहात मेरठ कमलेश बहादुर का कहना है कि छात्रा से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया था. दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मायावती ने कांग्रेस पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, कहा- आरक्षण पर कर रही गोलमोल बातें