मेरठः थाना टीपीनगर पुलिस (मेरठ) ने जाली भारतीय मुद्रा छापकर बाजार में खपाने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 1,97,200 (एक लाख सत्तानवे हजार दौ सौ रुपये) जाली नोट व 27900 (सत्ताईस हजार नौ सौ रुपये) के अद्धर्निमित जाली नोट व नकली मुद्रा छापने का प्रिन्टर व अन्य सामग्री बरामद करने मे सफलता हासिल की है.


पुलिस ने भारी मात्रा में जाली नोट बरामद किए 


चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर वेदव्यासपुरी क्षेत्र से अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र दशरथ निवासी आजमपुर हुसैनपुर थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है. वर्तमान में ये शख्स गौतमबुद्धनगर में किराए के मकान में रह रहा था. इसके कब्जे से 197200 (एक लाख सत्तानवे हजार दौ सौ रुपये) के जाली नोट (100-100 के 934 नोट, पांच सीरियल नंबरों में, 200-200 के 249 नोट, दो सीरियल नंबरों में, 500-500 के 108 नोट, पांच सीरियल नंबरों में, कुल -197200 रुपये व 27900 (सत्ताईस हजार नौ सौ रुपये) के अर्द्धनिर्मित जाली नोट और पचास हजार रुपये के असली नोट बरामद हुए हैं.


अभियुक्त ने दी मामले की जानकारी 


अभियुक्त ने बताया कि उसकी निशादेही पर उसके फ्लैट चौहानपुर थाना ईकोटैक तृत्तीय जनपद गौतमबुद्ध नगर से जाली नोट छापने का प्रिन्टर, ए4 साईज पेपर, कतरन, कलर सैलोटेप, वाईटनर, पेन्सिल रबर, शीशा, पैमाना आदि सामान बरामद हुआ. मौके से अभियुक्त श्रीकान्त उर्फ काली चरन भागने में सफल रहा.


अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह श्रीकान्त उर्फ कालीचरन के साथ मिलकर पिछले चार महीने से अपने फ्लैट पर जाली मुद्रा छाप रहा था तथा बाजार में चला रहा था. आरोपी से अन्य जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है. अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.


ये भी पढ़ें:-