UP News: मेरठ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मेरठ में अपने दोस्त के कैफे में पहुंची महिला इंजीनियर को गोली लगने से अफरा-तफरी मच गई. इस घटना के बाद तरह- तरह के सवाल खड़े होने लगे थे, लेकिन मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया.
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. जांच के दौरान जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो कैफे संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मौके पर लाइसेंसी पिस्टल को खुले में रखा गया था, इसी दौरान नाबालिग ने पिस्टल को लोड कर गोली चला दी, जो सीधे महिला इंजीनियर को लग गई.
क्या है पूरा मामला?
मामला मेरठ के मोदीपुरम थाना इलाके फेज टू में स्थित न्यू फ्रेंड कैफे का है. जागृति विहार सेक्टर-1 की रहने वाली प्राची नोएडा की एक कंपनी में आईटी इंजीनियर हैं. घटना वाले दिन वह अपने भाई मनन के साथ अपने जानकार गौरव के न्यू फ्रेंड्स कैफे पर पहुंची थीं.
गौरव अपने दोस्त ललित के साथ इस कैफे का संचालन करता हैं. इंजीनियर प्राची काउंटर पर खड़ी थी, तभी वहां काउंटर पर रखी पिस्टल को नाबालिग कर्मचारी ने उठाया और पिस्टल लोड कर गोली चला दी, जो सीधे प्राची के पैर में लगी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. गोली लगते ही प्राची गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी.
गोली चलने से मची भगदड़
महिला इंजीनियर प्राची को गोली लगने के मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था और न ही सामने आ रहा था, लेकिन पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो पूरा राज खुल गया. जिस वक्त प्राची के पैर में गोली लगी, तभी वहां भगदड़ मच गई.
गोली की आवाज सुनकर वहां के कर्मचारी, प्राची का भाई मनन और कैफे संचालक मौके पर पहुंचे, मौके पर किशोर के हाथ में पिस्टल देखकर उसे कई थप्पड़ रसीद कर दिए. इसके बाद घायल प्राची को सभी ने उठाकर आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया. यह गोली प्राची के पैर में लगी है, इलाज के बाद डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है.
इस मामले में कैफे संचालक गौरव की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. गौरव अपनी लाइसेंसी पिस्टल काउंटर पर रखकर कहीं चला गया था, जबकि पिस्टल को ऐसे खुले में रखना खतरनाक है. कैफे में काम करने वाले नाबालिग कर्मचारी ने पिस्टल देखकर उसे उठा लिया और फिर लोड करके गोली चला दी. पूरी घटना कैफे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
न्यू फ्रेंड कैफे में महिला इंजीनियर प्राची को गोली लगने के मामले में पल्लवपुरम थाने में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है. गोली चलाने वाले नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह कैफे संचालक गौरव के खिलाफ भी मुकदमा कायम किया गया है. इसके साथ गौरव की पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है. लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. हालांकि सीसीटीवी ने पूरी कहानी साफ कर दी है.
ये भी पढ़ें: बस्ती में नाबालिग को रेप के बाद जिंदा जलाया, 15 दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत