Meerut Car Fire News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार दोपहर एक चलती कार में आग लग गई. जिसके बाद चालक ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. घटना मोदीपुरम थाना अंतर्गत एक सीएनजी पंप के पास हुई, जिसमें कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस दौरान जाम की स्थिति बन गई.


आग बुझाने के बाद क्रेन से कार को रास्‍ते के किनारे किया गया. इसके बाद ट्रैफिक सामान्य हो सका. मिली जानकारी के मुताबिक, बागपत के किरठल गांव निवासी राजीव अपनी टाटा जस्ट कार से मेरठ से किरठल गांव अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान मोदीपुरम थाना अंतर्गत एक सीएनजी पंप के पास कार में आग लग गई. 


कार से कूदकर अपनी जान बचाई


राजीव ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है. आग काफी तेजी से फैली और पेट्रोल टैंक तक पहुंच गई. दमकल की एक गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. 


मुजफ्फरनगर में भी कार में लगी थी आग


हाल ही में मेरठ से लगते मुजफ्फरनगर में भी कार में आग लगने की घटना सामने आई थी. जिसमें एक शख्स की मौत भी हुई थी. दरअसल, करीब 10 दिन पहले मुजफ्फरनगर के निरगजनी झाल गांव के पास कैनाल रोड पर एक कार में आग लगी थी.


कार में निशु कुमार (30), उनकी पत्नी प्रीति, बेटा अर्थ कुमार और चालक रमन मौजूद थे. इस हादसे में निशु कुमार की मौत हो गई थी जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें- 


UP News: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, इस केस में चलेगा ट्रायल