CCS University Fight: मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में छात्रों में आपस में गोलियां चल गईं. स्टूडेंट्स में आपस में किसी बात पर कहासुनी हुई है, बात इतनी बढ़ी कि एक पक्ष स्टूडेंट्स पर फायरिंग करके फरार हो गया. वहीं पीड़ित पक्ष की सूचना पर मौके पर मेडिकल थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मौके से छात्रों को हिरासत में लिया है और थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है.


यह घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है, जब विवि में फायरिंग हुई है. बताया जा रहा है मेरठ कॉलेज के छात्र किसी काम से विवि पहुंचे. सीसीएसयू और मेरठ कॉलेज के छात्रों के बीच विवाद हुआ और फायरिंग की गई है. गनीमत रही कि किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं आई है, गोली नहीं लग सकी. वरना किसी स्टूडेंट की जान भी जा सकती थी लेकिन बार-बार सीसीयू में इस तरह की घटनाएं विवि की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रही हैं.


बताया जा रहा है कि जाग्रति विहार निवासी शेखर चौधरी जो सीसीएसयू का स्टूडेंट हैं, उसका मेरठ कॉलेज के छात्रों से किसी बात पर विवाद हुआ. मेरठ कॉलेज के छात्रों ने उसके साथ मारपीट कर दी और इसी बात पर फायरिंग हो गई. शेखर ने मेडिकल थाने में तहरीर भी दी है, जिसके बाद पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है.


एसपी सिटी पीयूष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मेडिकल क्षेत्र अंतर्गत चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में आज दोपहर छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट कहसुनी व विवाद हो गया था. इसमें एक छात्र द्वारा फायरिंग की भी सूचना मिली, इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इस संबंध में मौके से ही 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. थाना मेडिकल पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. 


UP News: पानी की समस्या से परेशान महिला पार्षद की 'गांधीगिरी', दफ्तर पहुंचकर अधिकारी की उतारी आरती