Meerut News: ईद-उल-अजहा को लेकर मेरठ पुलिस प्रशासन ने खास प्लान तैयार किया है. शाही ईदगाह पर होने वाली नमाज को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. अधिकारियों ने सख्त लहजे में कह दिया है कि यदि सड़क पर नमाज पढ़ी गई तो एफआईआर होगी. खुले में कुर्बानी भी नहीं होगी. इस बार दिल्ली रोड पर ट्रैफिक भी बंद नहीं होगा. 


बकरीद के दिन शाही ईदगाह पर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरियर लगाए जाएंगे. ईदगाह नमाजियों से भर जाने पर सुबह 7 बजे बैरियर लगाकर प्रवेश रोक दिया जाएगा. किसी को भी जाने नहीं दिया जाएगा. कल शाही ईदगाह में नमाज का समय सुबह 7:15 बजे है. इससे पहले पौने सात बजे फैज ए आम कॉलेज के मैदान में नमाज अदा कराई जाएगी. वहां करीब 15 हजार लोग एक साथ नमाज अदा कर सकते हैं.इसके बाद दोबारा 8:15 बजे भी फैज ए आम के मैदान में नमाज अदा कराई जाएगी. 


60 मुस्लिम पार्षदों के साथ एसपी सिटी ने की बैठक
शहर के मुस्लिम क्षेत्र के पार्षदों के साथ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बैठक की और सभी को आदेश कर दिए कि अपने अपने क्षेत्र की मस्जिदों में नमाज अदा कराएं. सभी 60 पार्षदों से कह दिया गया है कि लोगों से अपील करें और उन्हें मस्जिदों में नमाज अदा कराएं. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने ये भी सख्त लहजे में कह दिया है कि पार्षदों की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी और एलआईयू से रिपोर्ट ली जाएगी.


नौ जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया मेरठ
ईद उल अजहा को लेकर पुलिस प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं. मेरठ को नौ जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया है. कल ईद का त्यौहार है और सुरक्षा के लिहाज से 3 एएसपी, पांच डिप्टी एसपी और 45 उपनिरीक्षक तैनात किए गए हैं. कई जगह क्यूआरटी भी तैनात की गई है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार ईद पर दिल्ली रोड पर ट्रैफिक बंद नहीं किया जाएगा. इसके लिए नौ अलग स्थानों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.


नियम तोड़ने वाले पर होगा ऐक्शन
ईद उल अजहा और आगामी त्यौहारों को लेकर कमिश्नर मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे, आईजी मेरठ रेंज नचिकेता झा, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में फुट मार्च निकाला था. फिर एसपी सिटी ऑफिस में बैठकर फाइनल प्लान लागू कर दिया गया. अधिकारियों ने साफ कह दिया है कि वीडियोग्राफी कराइए और जो भी नियम तोड़ रहा है सख्त एक्शन लीजिए.


क्रिमिनल एक्ट में मुकदमा दायर करेगी पुलिस
मेरठ में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक की, मुस्लिम धर्मगुरुओं से सड़क पर नमाज न पढ़े जाने की अपील भी की, मुस्लिम पार्षदों से अपने अपने इलाके की मस्जिदों में नमाज अदा न करने के आदेश दिए गए, लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी सड़क पर नमाज पढ़ी गई तो फिर एफआईआर होगी. कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि  सबको नियम फॉलो करना चाहिए, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि सभी को कह दिया गया कि जिसने भी कानून तोड़ने का प्रयास किया उस पर कार्रवाई की जाएगी. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने साफ कहा है कि क्रिमिनल एक्ट में मुकदमा दर्ज करेंगे. सीसीटीवी से भी निगरानी करेंगे और ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी.


ये भी पढ़ें: Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर हरिद्वार पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़, हर की पौड़ी में लगाई आस्था की डुबकी