UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख निकट आते ही मेरठ जिले में दिग्गज नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम योगी ने मेरठ का दौरा किया. इस दौरान जहां सीएम ने मेरठ में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को परखा. वहीं, दूसरी तरफ कंकरखेड़ा क्षेत्र में दलित बस्ती में जनसंवाद करते हुए सभी लोगों से घर-घर जाकर बीजेपी के पक्ष में वोट मांगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की दोपहर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेरठ पहुंचे. जहां सबसे पहले सीएम योगी ने लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड सहित तमाम अन्य विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में जानकारी जुटाते हुए उन्हें इसमें और सुधार के निर्देश दिए. इसी के साथ अस्पताल में आने वाले हर मरीज को बेहतर उपचार दिए जाने और जरूरत पड़ने पर समय रहते भर्ती किए जाने के निर्देश दिए. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
सीएम योगी ने गिनाईं बीजेपी सरकार की उपलब्धियां
मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कंकरखेड़ा क्षेत्र के अंबेडकर रोड मंगल पुरी और रामनगर इलाके में पहुंचे. जहां उन्होंने कैंट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अमित अग्रवाल के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी मौजूद थे. सीएम योगी को अचानक अपने घर पर देख क्षेत्रवासी भी हैरान रह गए. इस दौरान सीएम योगी ने जनता के समक्ष बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कैंट विधानसभा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. क्षेत्र के लोगों ने भी सीएम योगी के आने के बाद खुशी जताई. इसके बाद योगी हस्तिनापुर के लिए रवाना हो गए. उन्होंने मतदाताओं के साथ जनसंवाद किया. आज मेरठ के साथ सीएम योगी ने हापुड़ का भी दौरा करना है.
ये भी पढ़ें-