Meerut Building Collapsed: मेरठ के दौराला क्षेत्र में पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह के कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. शनिवार को कोल्ड स्टोरेज पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जहां कोल्ड स्टोरेज को सील कर दिया, वहीं, लगातार हो रहे अमोनिया गैस (Ammonia Gas) के रिसाव के चलते टैंकरों को खाली कराने की व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षा को देखते हुए पास से स्कूल में भी बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई है वहीं, कोल्ड स्टोरेज पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात की गई है. 


शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम कोल्ड स्टोरेज पहुंचे. इससे पहले अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से कोल्ड स्टोरेज के पास स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों की छुट्टी करा दी. सुबह ही स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को ग्रुप में मैसेज डाल कर इसकी सूचना दे दी था. दोपहर को मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कोल्ड स्टोरेज को सील करते हुए बाहर भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी. 


कोल्ड स्टोरेज के मालिक पर केस दर्ज


पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए कोल्ड स्टोर के मालिक बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह, मैनेजर सुरेश राणा और टेक्नीशियन व अन्य स्टाफ के खिलाफ धारा 304 ए सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


अनसेफ हिस्से को गिराया जाएगा


जिलाधिकारी मेरठ जिलाधिकारी मेरठ ने हादसे का अपडेट देते हुए बताया कि हादसे में मृतकों की संख्या 7 है, जबकि 9 घायलों में से 8 को जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है. हादसे में पीड़ित लोगों के घर तक जाने की व्यवस्था की जा रही है. हादसे का शिकार बिल्डिंग के कुछ हिस्से कमजोर पड़ गये हैं ऐसे में पीडब्ल्यूडी के साथ एक टीम गठित की गई है, जो अनसेफ पार्ट्स को चिन्हित करेंगी. इस हिस्से को हटाना हमारी प्राथमिकता है. हादसे के मुख्य कारणों की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Prayagraj Crime News: उमेश पाल, जिसने मरते दम तक निभाई दोस्ती, गवाही से रोकने के लिए हुआ था अपहरण, पढ़ें पूरी कहानी