Meerut News: मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे और मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी आईएएस अभिषेक पाण्डेय की रिक्शा में घूमते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों ही बड़े अफसर आखिर अलग अलग रिक्शा में मेरठ के पुराने शहर में क्यों घूम रहे हैं. आखिर माजरा क्या है? लोगों के मन में उत्सुकता बढ़ी और फोन घनघनाने शुरू कर दिए आखिर दोनों आईएएस रिक्शा में क्यों और किस वजह से शहर की तंगहाल गलियों में घूम रहे हैं. तो चलिए हम इस सस्पेंस को खत्म कर देते हैं.


मेरठ की कमिश्नर आईएएस सेल्वा कुमारी जे और मेरठ विकास प्राधिकरण वीसी आईएएस अभिषेक पाण्डेय एक बड़ी वजह और बड़ी योजना के तहत शहर के पुराने इलाकों में घूमने ई रिक्शा से निकले थे. ये दोनों आईएएस अफसर हेरिटेज वॉक पर पुराना शहर घूम रहे थे. पुराने शहर की गलियां संकरी हैं और ऐसे में सरकारी गाड़ी से घूमना मुश्किल था, इसलिए एक रिक्शा पर मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे और दूसरी रिक्शा पर मेडा वीसी अभिषेक पाण्डेय सवार होकर हेरिटेज वॉक पर निकल पड़े. पुरानी धरोहरों को देखा और उनका इतिहास जाना और भविष्य की बड़ी योजना पर काम शुरू कर दिया गया.


कमिश्नर और वीसी ने फोटो भी खींची
पुराने शहर को करीब से जानने के लिए पुराने शहर की गलियों में घूमना ही पड़ता है. मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे और मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक पाण्डेय जब रिक्शा से पुराने शहर में पहुंचे तो कई जगह उन्होंने फोटो सेशन भी कराया, कमिश्नर ने कैंचियांन सहित कई इलाकों की तस्वीरें अपने मोबाइल फोन में कैद की. कई पौराणिक और ऐतिहासिक धरोहरों को देखकर और उनके इतिहास को जानकर दोनों ही अफसर बेहद खुश और उत्साहित नजर आए और खूब फोटो भी खिंचाए और खींचे भी.


क्या है 10 करोड़ की लागत से शुरू होने वाली हैरिटेज वॉक? 
मेरठ विकास प्राधिकरण मेरठ की ऐतिहासिक धरोहरों को संजोने और उन तक लोगों के पहुंचने की योजना पर काम कर रहा है. अवस्थापना निधि से मेरठ विकास प्राधिकरण इस हेरिटेज वॉक पर 10 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है. इस हेरिटेज वॉक में पुरातत्व, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक धरोहरों को संजोया जाएगा और उन्हें एक मैप पर लाया जाएगा. सभी पर एक क्यूआर कोड भी लगाया जाएगा, उसे स्कैन करते ही उसका इतिहास आपके सामने होगा और उससे कुछ ही दूरी पर दूसरी धरोहर के रास्ते की भी जानकारी आपको मिल जाएगी. इसी के साथ ही क्यूआर कोड स्कैन करते ही आपको ऑडियो भी उपलब्ध होगी जो धरोहर की जानकारी देने वाली होगी.


मेरठ में हैरिटेज वॉक में करीब 42 स्थल शामिल किए जाएंगे. इनमें 10 मई 1857 की क्रांति से जुड़े स्थल, सिद्धपीठ बाबा औघड़नाथ नाथ मंदिर, बाबा बिल्वेश्वर महादेव मंदिर, घंटाघर, जामा मस्जिद, आबू का मकबरा, कैंचियांन, खैरनगर दरवाजा, शहीद स्मारक, रेस कोर्स, शाही ईदगाह, शाहपीर गेट, शोहराब गेट, सेंट जॉन चर्च, सूरजकुंड, विक्टोरिया पार्क, टाउन हॉल सहित कई स्थल शामिल हैं.


मेडा वीसी बोले, पुणे और अहमदाबाद की तर्ज पर करेंगे विकसित
हैरिटेज वॉक पर और सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के मामले पर जब हमने मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक पाण्डेय से बात की तो उन्होंने कहा कि अहमदाबाद और पुणे की तर्ज पर धरोहरों को विकसित करने की योजना है. सप्ताह में एक हैरिटेज वॉक कराने की भी तैयारी है, जो पांच किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 12 किलोमीटर के एरिया में पड़ने वाली धरोहरों को लेकर होगी. उन्होंने कहा मेरठ का इतिहास मेरठ के लोग ही नहीं पूरी दुनिया जाने हम ऐसी ही कोशिश कर रहे है. मेरठ की कई ऐसी धरोहर हैं जिनसे लोग अनजान हैं और हमारा प्रयास लोगों को इन सबसे रू ब रू कराने का है, क्योंकि मेरठ की माटी इतिहास से भरी हुई है. इस योजना पर हम 10 करोड़ रुपए खर्च करेंगे.


ये भी पढे़ं: राहुल-अखिलेश के बाद अब यूपी में दम दिखाएंगी प्रियंका गांधी और डिंपल यादव, काशी में रोड शो