Meerut News: मेरठ की कमिश्नर सेल्वाकुमारी जयराजन (Selvakumari Jayarajan) रविवार को उस वक्त अचानक सुर्खियों में आ गईं जब उनका पालतू कुत्ता अचानक घर से गायब हो गया, जिसके बाद मेरठ की पुलिस ने कुत्ते की तलाशी का अभियान चलाया. पुलिस दिन भर तमाम सीसीटीवी फुटेज छानती रही लेकिन कुत्ते का कोई पता नहीं चला. पुलिस के कर्मी घर-घर कुत्ते की फोटो लेकर उसकी तलाश में घूमते रहे, जिसके बाद पूरे दिन हलचल मची रही. हालांकि शाम को उनका कुत्ता मिल गया, तब कही जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली. 


कमिश्नर साहिबा का कुत्ता तो मिल गया लेकिन इसके बाद इस पूरे घटनाक्रम को लेकर काफी चर्चाएं होती रहीं, जिसे लेकर सेल्वी कुमारी ने अब सफाई दी है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने कुत्ते के खोने और मिलने की पूरी कहानी के बारे में बताया है कि कैसे उनका कुत्ता घर से लापता हो गया था और फिर वो उन तक वापस पहुंचा. इसके लिए उन्होंने मेरठ के लोगों को धन्यवाद भी दिया है.


कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने बताई पूरी कहानी


सेल्वा कुमारी जयराजन ने कहा कि, 'मेरे खोए हुए कुत्ते के बारे में कुछ कहानियां चल रही हैं. लेकिन असल में ये हुआ था कि घर को गेट खुला होने की वजह से उनका कुत्ता गलती से घर से बाहर चला गया था और फिर खो गया था. इस बीच उनका कुत्ता मेरठ के एक नेक नागरिक को सड़क पर घूमते हुए मिला, जिसके बाद वो उसे अपने घर ले गए और उसकी देखभाल की.' 


कमिश्नर साहिबा ने आगे बताया कि 'कुत्ता मिलने के बाद वो भले नागरिक भी कुत्ते के मालिक की तलाश कर रहे थे. उन्होंने भी उस इलाके में कुत्ते के मालिक को ढूंढने की कोशिश की, जहां पर वो कुत्ता उन्हें मिला था. इसके बाद उन्हें पता चला कि मेरा कुत्ता गायब है, इसका पता चलते हैं वो उसे वापस घर ले आए.' सेल्वा कुमारी ने बताया कि 'ये सब एक दिन से भी कम समय में हुआ. उन्होंने इसके लिए मेरठ के भले लोगों की धन्यवाद दिया जो एक दूसरे का ख्याल रखते है. उन्होंने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से उनका कुत्ता उनके पास पूरी तरह सुरक्षित है. मेरठ के दयालु और अच्छे लोगों को धन्यवाद.' 



सेल्वा कुमारी अक्सर अपने खास अंदाज के लिए जानी जाती है. इससे पहले वो उस वक्त सुर्खियों में आई थी, जब दो साल पहले मुजफ्फरनगर में वो भैंसा बुग्गी चलाते हुए दिखाई दी थीं, उनकी ये तस्वीर देखकर किसान खुश हो गए थे. 


ये भी पढ़ें- Tomato Prices: यूपी में टमाटर ने बिगाड़ा रसोई का स्वाद, आसमान पर पहुंचे दाम, रेट सुनकर लगेगा झटका