Meerut News: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Polls 2022) से पहले कांग्रेस ने अपनी रणनीति और तेज़ कर ली है. रविवार को कैलाश प्रकाश स्टेडियम में कांग्रेस ने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं ' मैराथन का आयोजन किया. महासचिव प्रियंका गांधी के द्वारा दिए गए ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ आह्वान के साथ दौड़ का आयोजन किया गया.
सुबह नौ बजे से कैलाश प्रकाश स्टेडियम से यह दौड़ शुरू की गई. इस आयोजन में 4000 से अधिक लड़कियों ने भाग लिया. यह 'लड़की हूं लड़ सकती हूं ' मैराथन की लोकप्रियता को दर्शाता है. सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के कुछ और मैराथन की योजना है.
विजेताओं को दिया गया ये पुरस्कार
कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन आंबेडकर ने बताया कि पांच किलोमीटर की बालिकाओं/महिलाओं की मैराथन स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ से शुरू होकर, एसएसपी ऑफिस, चौधरी चरण सिंह पार्क, स्टेडियम होते हुए, सर्किट हाउस के सामने से विक्टोरिया पार्क, स्पोर्ट्स स्टेडियम पर समाप्त हुई. कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन ने बताया कि प्रथम विजेता को स्कूटी, द्वितीय को स्मार्टफोन और तृतीय को स्मार्ट घड़ी इनाम में दी गई.
इस पहल से सभी राजनीतिक पार्टियां हुईं जागरूक: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा, 'हर तरफ, जहां देखो महिलाओं का शोषण किया जा रहा है. महिलाओं के जो अधिकार हैं, वो उनको नहीं मिल रहे हैं. मेरे मन में आया कि महिलाओं के लिए कुछ करना है और सबसे बड़ी बात हम यही कर सकते हैं कि आपको समझा सकें कि आप अपनी 'शक्ति' को पहचानिए.' उन्होंने आगे कहा, 'परसों PM की सभा में सिर्फ महिलाओं को बुलाया है. मैं बहुत खुश हूं कि सभी पार्टियां समझ रही हैं कि अगर महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया, तो वोट नहीं मिलेगा. आप समझिए कि इस छोटी सी पहल से सभी राजनीतिक पार्टियां जागरूक हो गई हैं.
महिलाओं से कही ये बात
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज मैं कह रही हूं कि आपको भगवान ने अपने पैरों पर खड़े होने की शक्ति दी है, इस शक्ति को पहचान लो लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति वोट है, आज से यह तय कर लो कि जो महिला को सशक्त करने का काम नहीं करेगा, उसको वोट नहीं मिलेगा. उन्होंने महिलाओं से कहा कि आप लड़िए, मैं आपके साथ हूं. कांग्रेस की पूरी राजनीतिक शक्ति आपके साथ है. साथ में हम परिवर्तन लाएंगे. एक साथ होकर हम इस देश और प्रदेश को समझाएंगे कि महिला को नकार नहीं सकते. शोषण का विरोध करेंगे और अपना हक मांगेंगे.'
ये भी पढ़ें :-