Meerut Corona Update: मेरठ में तीन महीने बाद मिला कोरोना संक्रमित, अब स्वास्थ्य विभाग ने उठाया बड़ा कदम
Coronavirus Update: डॉक्टर अखिलेश मोहन के अनुसार फिलहाल कोरोना के मरीज की हालत खतरे से बाहर है और मरीज का उनके घर पर ही उपचार चल रहा है. इससे पहले मेरठ में 8 दिसम्बर को कोरोना का मरीज मिला था.
Meerut Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में करीब तीन महीने बाद एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित एक मरीज पाया गया है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने इसकी पुष्टि की. सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने मंगलवार रात को बताया कि 652 नमूनों की जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. सीएमओ के अनुसार सैंपल जिनोम अनुक्रमण के लिए लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय भेज दिया गया है. सीएमओ का कहना है कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के अन्य सदस्यों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी.
डॉक्टर अखिलेश मोहन के अनुसार फिलहाल कोरोना के मरीज की हालत खतरे से बाहर है और मरीज का उनके घर पर ही उपचार चल रहा है. इससे पहले मेरठ में पिछले साल आठ दिसम्बर को कोरोना का एक मरीज मिला था, जिसको 13 दिसम्बर को ठीक होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया था.
देश में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 1,818
बता दें कि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 74 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,84,274 हो गई है. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,818 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,753 पर स्थिर है.
Lucknow Rename Row: लखनऊ का नाम बदलने पर पहली बार बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, चौंका देगा जवाब
आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,818 है, जो कुल मामलों का 0.01 फीसदी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 फीसदी है. देश में अभी तक कुल 4,41,51,703 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.