मेरठ, बलराम पांडेय: यूपी के मेरठ जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 245 हो गया है. इनमें 66 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं, जबकि शहर के 14 लोगों की कोरोना अबतक जान ले चुका है. मेरठ में कोरोना अपडेट की ये जानकारी जानकारी जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने दी है. वहीं, जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज की वायरल ऑडियो और वीडियो का भी संज्ञान लिया गया है. जिसके बाद सभी वार्डों में 4-4 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं, जिसकी निगरानी वो खुद कर रहे हैं.


मेरठ मेडिकल कॉलेज पर लगे लापरवाही के आरोप


दरअसल, मेरठ मेडिकल कॉलेज पर लगातार अव्यवस्थाओं के तमाम आरोप लग रहे थे. बीजेपी नेता विभांशु वशिष्ठ के परिजनों ने भी मेडिकल कॉलेज पर लापरवाही का आरोप लगाया था. शनिवार को मामला तब और बढ़ गया, जब कई वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इनमें मरीज खुद अस्पताल में गंदगी, इलाज में लापरवाही जैसे आरोप लगाते दिखाई पड़ रहे थे. ये बात जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची, तो उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सबकी जमकर क्लास लगाई.


कोरोना के सभी वार्डों में लगे सीसीटीवी कैमरे


मेडिकल कॉलेज प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए, तो जिला प्रशासन भी हरकत में आया. आनन-फानन में कोरोना के सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए. वहां की साफ-सफाई कराई गई. साथ ही, खाने और समय से दवा देने की बात को गंभीरता से लिया गया. जिलाधिकारी का कहना है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है कि अगर अब उनकी शिकायत आई, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वो खुद समय-समय पर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर वहां की गतिविधियों का जायजा लेते रहेंगे.


यह भी पढ़ें:


 क्या है मेरठ में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह, नोडल अधिकारी ने मांगे सुझाव